Event : Free Fire Max में भारतीय सर्वर पर हालिया में न्यू ईयर टॉप-अप इवेंट लाइव प्रस्तुत हो गया है। प्लेयर्स डायमंड्स का टॉप-अप करके प्रीमियम कॉस्मेटिक आइटम को प्राप्त कर सकते हैं। इसमें म्यूजिक स्पार्क्स सकैथे और हैप्पी डांसिंग इमोट मिल रहा है।
ये टॉप-अप इवेंट गेम के अंदर 30 दिसंबर 2022 को जोड़ा गया था। जबकि 04 जनवरी 2023 रनिंग पर रहने वाला है। इस टॉप-अप इवेंट में 100 और 300 डायमंड्स टॉप-अप पर आकर्षित आइटम मौजदू है।
खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में टॉप-अप करके आकर्षित आइटम कैसे प्राप्त कर सकते हैं?, पूरी जानकारी देने वाले हैं।
Free Fire Max में नया वर्ष (New Year) टॉप-अप इवेंट : डायमंड्स परचेस करके मुफ्त में इमोट्स और Scythe कैसे हासिल करें?
गेमर्स को नीचे पूरी विस्तार से जानकारी दी गई है जिसे फॉलो करके डायमंड्स का टॉप-अप कर सकते हैं और मुफ्त में आइटम प्राप्त कर सकते हैं:
स्टेप 1: खिलाड़ियों को Free Fire Max गेम को प्रिफर तरीके से लॉगिन करना होगा। उसके बाद में डायरेक्ट टॉप-अप इवेंट सेक्शन में जाए।
स्क्रीन पर अनेक डायमंड्स टॉप-अप के विकल्प दिख जाएंगे। प्लेयर्स को इवेंट में मौजदू आइटम के आधार पर टॉप-अप बटन का चयन करना होगा। नीचे न्यू ईयर के आधार पर मौजूद आइटम उपस्थित है:
- 100 डायमंड्स परचेस करके मुफ्त में म्यूजिक स्पार्क्स सकैथे प्राप्त कर सकते हैं।
- 300 डायमंड्स परचेस करके मुफ्त में हैप्पी डांसिंग इमोट प्राप्त कर सकते हैं।
प्लेयर्स को इनाम की जरूरतों के अनुसार सकैथे और इमोट के लिए टॉप-अप कर सकते हैं। अगर एक बार टॉप-अप करने पर दोनों इनाम अनलॉक करना चाहते हैं तो प्लेयर्स डायरेक्ट 300 डायमंड्स का टॉप-अप करें।
स्टेप 2: खिलाड़ियों को डायमंड्स टॉप-अप सेक्शन में अनेक विकल्प दिख जाएंगे:
- 100 डायमंड्स : 80 भारतीय रूपये
- 310 डायमंड्स : 250 भारतीय रूपये
- 520 डायमंड्स : 400 भारतीय रूपये
- 1060 डायमंड्स : 800 भारतीय रूपये
- 2180 डायमंड्स : 1600 भारतीय रूपये
- 5600 डायमंड्स : 4000 डायमंड्स
गेमर्स दूसरे विकल्प 250 भारतीय रूपये में 310 डायमंड्स का टॉप-अप कर सकते हैं। ये टॉप-अप करने पर दोनों इनाम अनलॉक हो जाएंगे।
स्टेप 3: प्लेयर्स को पेमेंट करने के लिए भारतीय तरीके का उपयोग करना होगा। पेमेंट संपूर्ण होने के बाद में डायमंड्स प्लेयर्स के अकाउंट में जुड़ जाएंगे।
स्टेप 4: डायमंड्स अकाउंट में जुड़ने के बाद में न्यू ईयर टॉप-अप इवेंट को ओपन करें। इसके बाद में गेमर्स को टॉप-अप इवेंट में जाकर आइटम को क्लैम करना होगा।