Free Fire MAX के अगले एलीट पास के प्री-ऑर्डर और इनामों को लेकर पूरी जानकारी

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Free Fire MAX के एलीट पास सीजन 54 की जानकारी लीक हो गई है। यह प्री-ऑर्डर में भी जाएगा और आपको इसमें बदले मुफ्त में इनाम मौजूद है। एलीट पास की शुरुआत 1 नवंबर 2022 से होगी और प्री-ऑर्डर असल में अक्टूबर 2022 के अंत से शुरू हो जाएगी। इस आर्टिकल में हम प्री-ऑर्डर को लेकर आई जानकारी पर एक नज़र डालने वाले हैं। कई सारे डाटा माइनर्स ने इसकी जानकारी निकाली है।

Ad

Free Fire MAX के सीजन 54 के एलीट पास का प्री-ऑर्डर जल्द ही उपलब्ध हो जाएगा

Vipclown ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया है कि Free Fire MAX के सीजन 54 के एलीट बंडल का प्री-ऑर्डर जल्द ही शुरू होने वाला है। अगले पास को शायद Voltage Vengeance बोलै जाएगा और इसमें Supercurrent Cruiser को प्री-ऑर्डर के इनाम के रूप में लाया जाएगा।

Ad

साथ ही नई गाड़ी की स्किन को लेकर भी जानकारी मिल गई है। प्री-ऑर्डर की कीमत भारतीय सर्वर पर 999 डायमंड्स है और इसमें ढेरों शानदार चीज़ें मौजूद हैं। 1 नवंबर 2022 को यह पास मुख्य रूप से रिलीज हो जाएगा। इसमें दो विकल्प रहेंगे और इनकी कीमत 499 और 999 डायमंड्स है।


Free Fire MAX के सीजन 54 एलीट पास लीक हुए इनामों की जानकारी

youtube-cover
Ad

नए एलीट पास में संभावित रूप से यह चीज़ें आ सकती हैं:

  • 0 बैज: Jeep – Supercurrent Mobile
  • 15 बैज: Goldshock Evil जैकेट
  • 40 बैज: Electro Evil टी-शर्ट
  • 50 बैज: Monstrous Shock बंडल
  • 80 बैज: Lightning Basher
  • 100 बैज: Freaky Frank टी-शर्ट
  • 125 बैज: SKS – Gnarl Electrocution स्किन
  • 140 बैज: Evolution Stone
  • 150 बैज: Monster Globe लूट बॉक्स
  • 180 बैज: Monster Incoming बैकपैक
  • 200 बैज: Monster Incoming पैराशूट और ग्रेनेड स्किन
  • 225 बैज: Gnarl Electrocution बंडल और Supercurrent सकीबोर्ड

अभी प्री-ऑर्डर की जानकारी लीक हुई है और आगे जाकर इसमें बदलाव हो सकता है।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications