गरेना के डेवेलपर ने Free Fire Max में OB35 अपडेट को पूरी तरह से लॉन्च कर दिया गया है। प्रत्येक प्लेयर्स अब 5वीं सालगिरह की बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। क्योंकि, प्रत्येक वर्ष की सालगिरह पर खिलाड़ियों को अनोखे और लेजेंड्री रिवॉर्ड प्रदान किये जाते हैं। इसमें UI को बढ़ाया गया है, कैरेक्टर्स और वेपन्स में अडजस्टमेंट, मैप बैलेंस और अन्य नए फीचर्स जो गेमिंग अनुभव को बढ़ाएंगे। हालांकि, Free Fire Max में गेम के अंदर डेवेलपर ने OB35 के पेच अपडेट को सम्पूर्ण रूप से जोड़ा दिया है। इसमें आकर्षित और प्रभावित करने वाले फीचर्स प्रदान किये हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में OB35 अपडेट : 5वीं सालगिरह UI बदलाव, Bizon SMG, कैरेक्टर स्किल रिवर्क और अन्य जानकारी बताने वाले हैं। नोट : Free Fire Max को भारतीय सरकार ने आधिकारिक रूप से बैन कर दिया है। इस वजह से प्लेयर्स मैक्स वर्जन को खेलना उचित समझते हैं। Free Fire Max में OB35 अपडेट : 5वीं सालगिरह UI बदलाव, Bizon SMG, कैरेक्टर स्किल रिवर्क और अन्य जानकारी View this post on Instagram Instagram Postअपग्रेड UIFree Fire Max में 5वीं सालगिरह जुड़ने से पहले UI को बदला जाएगा। ओवररॉल लुक न्यू लोगो और सिंबॉलिक आइकॉन ऊर्जावान डिजाइन और एलिमेंट मोड सिलेक्शन पेज इंटरफेस ले-आउट डिस्प्ले को अपडेट किया प्रतिदिन और साप्ताहिक मिशन्स डेवेलपर ने पेज ले-आउट को बढ़ाया, जो प्रतिदिन डिस्प्ले पर दिखाई देंगे। इसमें महंगे और खास इनाम मिलेंगेपेज नतीजें में खिलाड़ियों को मिशन्स दिख जाएंगेकैरेक्टर्सMiguelगेन 30/40/50/60/70/80 EP प्रत्येक एलीमिनाशन पर Andrewवेस्ट ड्यूरेब्लिटी कम 10/12/14/16/18/20% तुरंत 2/4/6/8/10/12%Hayatoप्रत्येक 10% कम HP, आर्मर पेनेट्रेशन कम 4.5/5/5.5/6/6.5/7% तुरंत 7.5/8/8.5/9/9.5/10%.Antonioघूमने पर एक्सटर 15/20/25/30/35/40 HP Nikitaरीलोड स्पीड बड़ाई 14/16/18/20/22/24%. SMG में आखरी 10 बुलेट्स बाकि होने पर 15/18/21/24/27/30% डैमेज बढ़ेगा.Josephमूवमेंट और स्प्रिटिंग स्पीड बड़ाई 5/7/9/11/13/15% डैमेज देने पर क्लैश स्क्वाड मैप बैलेंसिंग अडजस्टमेंट कालाहारी मैप में कॉउंसिल हॉल : पॉइंट मूव हॉरिजोंटल स्किल्स की जानकारी क्लैश स्क्वाड मोड में खिलाड़ी की जानकारी देखने को मिलेगी और पात्र की ताकतरैंडम बुफ्फस (कस्टम रूम)फ्री फायर मैक्स में क्लैश स्क्वाड मोड में कस्टम रूम सपोर्ट फ़ॉलोगिन रैंडम :कांस्टेंट HP गेन : अंडर एनिमी अटैक तो प्लेयर्स की 15 HP हर सेकंड रिस्टोर कांस्टेंट HP लॉस :प्लेयर्स की हर सेकंड 2HP लॉस होगी मैक्स HP बूस्टर : प्लेयर्स की मैक्सिमम HP बढ़ेगी करीबन 325 तक अन्य क्लैश स्क्वाड मोड अपडेट न्यू आइटम : सुपर मेड एयरड्रॉप में उपलब्ध ,ये चार सेकंड में 200 HP बड़ा सकता हैबैटल रॉयल वॉर चेस्ट वॉर चेस्ट में लेवल 3 सेट वॉर चेस्ट लेवल 1 पर फ्री इनाम , उसके बाद 100 FF कोइंस और 300 FF कोइंस देना पड़ेगा.इसमें रेयर आइटम, सुपर मेडिकिट, UAV, अपग्रेड चिप और एयरड्रॉप वेपन सेफ जोन अडजस्टमेंट बैटल रॉयल मोड में जोन-श्रिंक ऑप्टिमाइज़ कियअन्य बैटल रॉयल अडजस्टमेंट न्यू आइटम : एयरड्रॉप में सुपर मेडिकिट उपलब्ध है, चार सेकंड में 200HP रिस्टोर करेंगे अन्य एयरड्रॉप वेंडिंग मशीन में ढेर सारे फ्री आइटम वेपन और बैलेंस न्यू वेपोन : Bizonबेस डैमेज : 29रेट ऑफ फायर : 0.098मैगजीन : 30वेपन अडजस्टमेंट Famas-III: आर्मर पेनेट्रेशन +5%.M14-III: रेट ऑफ फायर -6%.Scar: डैमेज +6%.G36: असॉल्ट मोड रेट ऑफ फायर +8%, रेंज मोड एक्यूरेसी +12%.UMP: आर्मर पेनेट्रेशन -10%.M24: डैमेज +8%.M1887: रेट ऑफ फायर +5%, इफेक्टिव रेंज +5%, डैमेज -5%.गेमप्ले ग्लू वॉल स्मार्ट थ्रो प्लेयर्स सेटिंग में जाकर स्मार्ट थ्रो को ऑन कर सकते हैं और एक ही क्लिक में ग्लू वॉल को आसानी से लगा सकते है इन-गेम कमांड व्हील कमांड व्हील को एक्टिवेट करने के लिए बटन को होल्ड करके रखना पड़ेगा, यहां पर दिए गए फीचर्स के साथ यूज कर सकते हैं:क्विक मैसेज थ्रोवेब मेड किट्स Free Fire Max में इस बार अनोखे फीचर्स और आकर्षित करने वाला बदलाव पेश किया है।