Free Fire MAX के OB36 एडवांस सर्वर की संभावित रिलीज रेट और रजिस्ट्रेशन का तरीका

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Free Fire MAX में कुछ महीनों में अपडेट्स आते रहते हैं। इस अपडेट के साथ गेम में बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं। इस अपडेट के पहले एडवांस सर्वर आता है और इसके अंदर नए फीचर्स को लाया जाता है। आप उन फीचर्स को टेस्ट कर सकते हैं लेकिन इसके लिए रजिस्ट्रेशन करना जरुरी है। कुछ दिनों पहले अपडेट आया है और अगले अपडेट में समय है।


Free Fire MAX के OB36 एडवांस सर्वर की संभावित रिलीज रेट और रजिस्ट्रेशन का तरीका

नए अपडेट में चीज़ें आएंगी (Image via Garena)
नए अपडेट में चीज़ें आएंगी (Image via Garena)

Free Fire में अगला अपडेट लगभग 14 सितंबर को आएगा। इस अपडेट से कुछ समय पहले एडवंस सर्वर शुरू होगा और यहां आप नए फीचर्स टेस्ट कर सकते हैं।

The OB35 update went live on 14 July (Image via Garena)
The OB35 update went live on 14 July (Image via Garena)

यहां एडवांस सर्वर 14 दिनों तक चलेगा। इसी वजह से उम्मीद लगाई जा सकती है कि एडवांस सर्वर 30 अगस्त से 2 सितंबर के बीच आएगा।


एक्टिवेशन कोड के लिए किस तरह अप्लाई करें?

आपको कुछ आसान स्टेप्स का पालन करके Free Fire MAX के OB36 एडवांस सर्वर के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा:

स्टेप 1: गेम खोलें और एडवांस सर्वर पर क्लिक करें

नोट: यह वेबसाइट अभी काम नहीं कर रही है लेकिन एडवांस सर्वर आने से पहले यह फिर एक्टिवेट हो जाती है।

आपको दो विकल्प मिलते हैं (Image via Garena)
आपको दो विकल्प मिलते हैं (Image via Garena)

स्टेप 2: आपके पास लॉगिन के दो विकल्प हैं: 'Facebook और Google'

आपको मेल एड्रेस डालना होगा (Image via Garena)
आपको मेल एड्रेस डालना होगा (Image via Garena)

स्टेप 3: आपको अपनी ईमेल एड्रेस और अन्य जानकारी डालकर जॉइन नाओ के बटन पर क्लिक करें।

आपको एक कोड डालना होगा (Image via Garena)
आपको एक कोड डालना होगा (Image via Garena)

एक्टिवेशन कोड आपको उसी पेज पर मिलेगा। अगर आपकी एप्लिकेशन रिक्वेस्ट को अगर चुना जाता है तो फिर कोड मिलेगा। गेम आने के बाद यह कोड डालें और फिर आप टेस्टिंग कर सकते हैं।

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now