Free Fire Max में OB38 अपडेट जुड़ने के बाद में मुफ्त गन स्किन कैसे हासिल करें? 

मुफ्त गन स्किन (Image via Garena)
मुफ्त गन स्किन (Image via Garena)

Guide : Free Fire Max के डेवेलपर ने संपूर्ण रूप से लेटेस्ट वर्जन OB38 को जोड़ दिया है। इसमें लेटेस्ट क्लैश स्क्वाड सीजन भी प्रस्तुत हुआ है। डेवेलपर ने इस मोड को अनोखी तरह से बनाया हुआ है, कि इन मोड्स को खेलकर अनोखे आइटम प्राप्त कर सकते हैं।

इसमें आकर्षित गन स्किन, Merciless Necromancer Wookpecker, Phantom Assassin SCAR, और Wilderness Hunter UMP है। ये सभी स्किन्स खिलाड़ियों को मुफ्त में मिलने वाली है।


Free Fire Max में OB38 अपडेट जुड़ने के बाद में मुफ्त गन स्किन कैसे हासिल करें?

Free Fire Max में भारतीय सर्वर पर न्यू फ्री गन स्किन 11 जनवरी 2023 को जोड़ा गया था। ये 26 जनवरी 2023 तक रनिंग पर रहने वाला है। गेमर्स स्पेशल Fiery Phoenix टोकन को इवेंट में उपलब्ध मिशन को पुरे करके क्लैम कर सकते हैं और मुफ्त में रिवार्ड्स को एक्सचेंज कर सकते हैं।

इवेंट में मौजदू मिशन की लिस्ट नीचे दी गई है:

मिशन पुरे करके रिवार्ड्स ले (Image via Garena)
मिशन पुरे करके रिवार्ड्स ले (Image via Garena)
  • क्लैश स्क्वाड रैंक मोड में 1 मैच खेलकर 1x Fiery Phoenix टोकन ले
  • क्लैश स्क्वाड रैंक मोड में 3 मैच खेलकर 1x Fiery Phoenix टोकन ले
  • क्लैश स्क्वाड रैंक मोड में 7 मैच खेलकर 2x Fiery Phoenix टोकन ले

गेमर्स मिशन पुरे करके टोकन को क्लैम कर लेते हैं। उसके बाद में एक्सचेंज में जाकर आकर्षित आइटम को क्लैम कर सकते हैं:

गन स्किन और अन्य इनाम को क्लैम करें (Image via Garena)
गन स्किन और अन्य इनाम को क्लैम करें (Image via Garena)
  • Woodpecker – Merciless Necromancer: 50x Fiery Phoenix टोकन
  • SCAR – Phantom Assassin: 50x Fiery Phoenix टोकन
  • UMP – Wilderness Hunter: 50x Fiery Phoenix टोकन
  • इनक्यूबेटर वाउचर (समाप्त होने की तारीख 28 फरवरी 2023): 10x Fiery Phoenix टोकन
  • डायमंड रॉयल वाउचर (समाप्त होने की तारीख 28 फरवरी 2023): 6x Fiery Phoenix टोकन
  • वेपन रॉयल वाउचर (समाप्त होने की तारीख 28 फरवरी 2023): 6x Fiery Phoenix टोकन
  • SCAR – Phantom Assassin वेपन लूट क्रेट : 6x Fiery Phoenix टोकन
  • Wilderness Hunter वेपन लूट क्रेट : 6x Fiery Phoenix टोकन
  • Merciless Necromancer वेपन लूट क्रेट : 6x Fiery Phoenix टोकन
  • Random Loadout लूट क्रेट : 3x Fiery Phoenix टोकन
  • Pet Food: 3x Fiery Phoenix टोकन

Free Fire Max में प्लेयर्स ऊपर मौजदू लिस्ट के अनुसार टोकन की मदद से आकर्षित गन स्किन को एक्सचेंज कर सकते हैं।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications