Free Fire MAX का OB37 अपडेट नवंबर 2022 में आया था और वो काफी अच्छा अपडेट था। इसके साथ ही क्लैश स्क्वाड मोड का रैंक सीजन भी शुरू हुआ था। आपको बता दें कि जनवरी 2023 में नया OB38 अपडेट आने वाला है। इसके पहले हर बार की तरह एडवांस सर्वर रिलीज होगा।
इसकी शुरुआत कुछ दिनों में होगी लेकिन अभी से रजिस्ट्रेशन होने लग गया है। कई लोगों को APK मिल जाता है लेकिन एक्टिवेशन कोड के मामले में संघर्ष करते हैं। ऐसे में इस आर्टिकल में हम सही तरह से रजिस्टर करने के तरीके और गेम के अंदर एक्टिवेशन कोड को उपयोग करने के तरीके को लेकर चर्चा करने वाले हैं।
Free Fire MAX के OB38 एडवांस सर्वर का एक्टिवेशन कोड पाने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
आप Free Fire MAX के OB38 एडवांस सर्वर पर कुछ आसान स्टेप्स का पालन करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं:
स्टेप 1: Advance Server की वेबसाइट को खोलें और आप इसके लिए सीधा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
स्टेप 2: आप Google या Facebook अकाउंट से साइन इन कर सकते हैं। धायण रखें कि आपका यह अकाउंट Free Fire MAX की मुख्य ID से जुड़ा हुआ हो।
स्टेप 3: आपको लॉगिन करने के बाद एक फॉर्म मिलेगा। उसमें अपनी ईमेल आईडी डालना है। साथ ही ज्वाइन बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 4: एक्टिवेशन कोड को कॉपी करें और उसे गेम डाउनलोड करके खोलने के बाद अंदर पेस्ट करें। अगर एक्टिवेशन कोड तुरंत नहीं मिलता है तो इंतजार करना पड़ सकता है। हालांकि, यह कोड हर एक रजिस्टर करने वाले खिलाड़ी को नहीं मिलता है। यह चीज़ पूरी तरह से किस्मत पर निर्भर है।