Free Fire MAX का OB38 एडवांस सर्वर कब शुरू होगा और इसके लिए रजिस्टर कैसे करें?

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Free Fire MAX का OB37 अपडेट शानदार रहा था और इसे सफल माना जा सकता है। अब Garena अगले अपडेट के लिए तैयारी कर रहा है और एडवांस सर्वर के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। आप यहां रजिस्टर करके नए फीचर्स को पहले ही ट्राय कर सकते हैं और डेवलपर्स को मुख्य अपडेट बेहतर करने में मदद कर सकते हैं।


Free Fire MAX का नया OB38 एडवांस सर्वर शुरू होने वाला है

Free Fire MAX के एडवांस सर्वर की वेबसाइट आखिर खुल गई है और आप OB38 वर्जन के लिए रजिस्टर कर सकते हैं। आपको बता दें कि अगला एडवांस सर्वर 23 दिसंबर 2022 से उपलब्ध हो जाएगा और यह 30 दिसंबर 2022 को खत्म होगा।

OB38 एडवांस सर्वर की टाइमलाइन सामने आई (Image via Garena)
OB38 एडवांस सर्वर की टाइमलाइन सामने आई (Image via Garena)

आपको बता दें कि एंड्रॉइड के लिए ही यह एडवांस सर्वर उपलब्ध है और APK फाइल आपको वेबसाइट से मिलेगी। पिछले अपडेट्स की तरह यह गेम भी सुबह 8:30 बजे शुरू होगा। आपको रजिट्रेशन करने के लिए इन स्टेप्स का पालन करना होगा:

स्टेप 1: कोई भी ब्राउजर खोलें और Free Fire MAX के एडवांस सर्वर के बारे में सर्च करें।

आपको लॉगिन करना होगा (Image via Garena)
आपको लॉगिन करना होगा (Image via Garena)

स्टेप 2: पेज पर आने के बाद आपको फेसबुक या गूगल से लॉगिन करना होगा। ध्यान रहे कि जिस आईडी से Free Fire MAX लिंक है, उससे ही लॉगिन करें।

अपनी ईमेल आईडी डालनी हैं (Image via Garena)
अपनी ईमेल आईडी डालनी हैं (Image via Garena)

स्टेप 3: आपको अपनी प्रोफाइल भरनी है और फिर Join Now के बटन पर क्लिक करना है।

आपको थोड़े समय बाद अगर किस्मत रही तो एक्टिवेशन कोड मिल जाएगा। यह गेम खोलते समय सबसे जरुरी है।

आपको ऐसा मिलेगा कोड (Image via Garena)
आपको ऐसा मिलेगा कोड (Image via Garena)

कोड सीमित मात्रा में रहते हैं और इसी वजह से अगर किस्मत रही, तो ही कोड मिलेगा आप 23 दिसंबर को इस गेम में साइन इन कर पाएंगे।

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now