Free Fire के OB39 एडवांस सर्वर को रिलीज होने में अभी समय है। पहले ही इस सर्वर को लेकर चीज़ें लीक हो गई हिअ। दरअसल Knightclown, Venom OFC समेत अन्य प्रसिद्ध डाटा माइनर्स ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर शेयर किया है और इससे पता चलता है कि प्लेयर्स को एडवांस सर्वर से किन चीज़ों की उम्मीद करनी चाहिए।
Free Fire MAX के OB39 एडवांस सर्वर के फीचर्स हुए लीक
जानकारी के अनुसार Garena असल में Alvaro Awaken कैरेक्ट, Pet Smash मोड, नए कैरेक्टर और Craftland Update को एडवांस सर्वर में लाने वाला है। डाटा माइनर्स ने इन चीज़ों को लेकर डिटेल में बात नहीं की है। इन फीचर्स को देखकर लग रहा है कि एडवांस सर्वर धमाकेदार रहेगा। OB39 मुख्य अपडेट गेम में साधारण नहीं रहेगा, यह काफी ज्यादा खास साबित हो सकता है।
देखा जाए तो इन चीज़ों के बारे में आधिकारिक तौर पर अपडेट नहीं आया। यह सिर्फ लीक्स हैं और हो सकता है कि आगे जाकर Garena अपने प्लान में बदलाव करें। इसी कारण एडवांस सर्वर के लिए इंतजार करना होगा।
Free Fire MAX के OB39 एडवांस सर्वर के लिए कैसे रजिस्टर करें?
एडवांस सर्वर को खेलने के लिए एक्टिवेशन कोड की जरूरत पड़ेगी। आपको आधिकारिक तौर पर रजिस्ट्रेशन करना होगा और किस्मत रही, तो कोड मिल जाएगा।
स्टेप 1: Advance Server की आधिकारिक वेबसाइट खोलें और फेसबुक या गूगल से लॉगिन करें।
स्टेप 2: ईमेल एड्रेस डालें और जॉइन बटन पर क्लिक करें।
अगर किस्मत रही, तो एक्टिवेशन कोड मिल जाएगा। बाद में आप APK फाइल डाउनलोड करके 10 मार्च से एडवांस सर्वर का आनंद ले सकते हैं। 16 मार्च 2023 तक यह सर्वर रहेगा।