Free Fire Max में OB39 अपडेट के फीचर्स लीक 

OB39 फीचर्स लीक (Image via Garena)
OB39 फीचर्स लीक (Image via Garena)

FEATURES : Free Fire Max में OB39 अपडेट के फीचर्स लीक हो गए हैं। इन सभी फीचर्स का खुलासा एडवांस सर्वर की हाईलाइट्स के अनुसार हुआ है। आधिकारिक घोषणा के अनुसार इन-गेम मल्टीप्ल बदलाव होने वाले हैं।

youtube-cover

OB39 अपडेट के फीचर्स में "Awakened" की ताकत, कैरेक्टर, बैटल रॉयल एडिशन, मोड्स और अन्य चीजों पर कार्य किया गया है। हालांकि, 22 मार्च 2023 को आज ये सभी फीचर्स संपूर्ण रूप से जुड़ने वाले हैं। मेंटेनेंस ब्रेक समाप्त होने के बाद में न्यू फीचर्स का एन्जॉय कर सकते हैं।


Free Fire Max में OB39 अपडेट के फीचर्स लीक

यहां पर Free Fire Max में OB39 अपडेट में जुड़ने वाले न्यू फीचर्स की जानकारी दी गई है:


न्यू कैरेक्टर सिस्टम और प्रीसेट पेज

न्यू कैरेक्टर सिस्टम और प्रीसेट पेज (Image via Garena)
न्यू कैरेक्टर सिस्टम और प्रीसेट पेज (Image via Garena)

Garena Free Fire Max में न्यू कैरेक्टर सिस्टम जुड़ने वाला है, जिसकी मैक्स स्किल होगी। वो गोल्ड का इस्तेमाल कर सकता है। सभी स्लॉट्स अनलॉक हो जाएंगे। डेवेलपर ने प्रीसेट फीचर्स भी जोड़ा है। जिसके माध्यम अनुसार बढ़िया कॉम्बो का चयन कर सकते हैं।


Alvaro के लिए Awakened ताकत

Alvaro के लिए Awakened ताकत (Image via Garena)
Alvaro के लिए Awakened ताकत (Image via Garena)

Alvaro में पैसिव ताकत है। जिसे OB39 में Awakened वर्जन पर आधारित किया जा रहा है। इसमें स्प्लिट ब्लिट्ज ताकत है। इसकी ताकत से ग्रेनेड्स को तीन भागों में विभाजित कर सकते हैं।


न्यू कैरेक्टर - Orion

न्यू कैरेक्टर - Orion (Image via Garena)
न्यू कैरेक्टर - Orion (Image via Garena)

Orion आने वाले अपडेट में न्यू कैरेक्टर का नाम है, जिसकी ताकत एक्टिव है। इसमें क्रिमसन क्रश नाम की ताकत है। इसकी ताकत 150 EP पर कार्य करती है। इसके अलावा यह पहला कैरेक्टर है जिसमें 300 EP स्टोर होगी।


न्यू बैटल रॉयल और क्लैश स्क्वाड एडजस्टमेंट

न्यू बैटल रॉयल और क्लैश स्क्वाड एडजस्टमेंट (Image via Garena)
न्यू बैटल रॉयल और क्लैश स्क्वाड एडजस्टमेंट (Image via Garena)

Free Fire Max में अनेक बैटल रॉयल एडजस्टमेंट देखने को मिल जाते हैं। इसमें खिलाड़ियों को इन-गेम मिशन, व्हीकल काउंट, सुपर रिवाइवल कार्ड, वेंडिंग मशीन और 600 FF कोइंस, आर्मर लेवल 2 और UMP के फीचर्स मिलने वाले हैं।


न्यू मोड - ट्रिपल वूल्व्स

न्यू मोड - ट्रिपल वूल्व्स (Image via Garena)
न्यू मोड - ट्रिपल वूल्व्स (Image via Garena)

OB39 अपडेट में खिलाड़ियों को लोन वुल्फ का न्यू वैरिएंट देखने को मिल जाएगा। इसमें ट्रिपल वूल्व्स वर्जन है। ये आकर्षित करने वाला आइस ग्राउंड दे रहा है।


न्यू मोड - पेट स्मैश

न्यू मोड - पेट स्मैश (Image via Garena)
न्यू मोड - पेट स्मैश (Image via Garena)

Free Fire Max में न्यू पेट स्मैश मोड जोड़ा जा रहा है। ये खासतौर पेट का इस्तेमाल करने वाले खिलाड़ियों को प्रदान किया जा रहा है।