Free Fire Max में OB40 अपडेट रिलीज होने की तारीख, समय और फीचर्स की घोषणा सामने आई 

OB40 अपडेट रिलीज होने की तारीख (Image via Garena)
OB40 अपडेट रिलीज होने की तारीख (Image via Garena)

NEWS : Free Fire Max में आने वाले OB40 अपडेट का एडवांस सर्वर लाइव चल रहा है। आधिकारिक रूप से पेच अपडेट 31 मई 2023 को रिलीज किया जाएगा। पेच अपडेट को लॉन्च करने की जानकारी आधिकारिक अकाउंट के माध्यम से सामने आई है।

हर बार की तरह डेवेलपर पेच अपडेट रिलीज करते हैं तो कुछ घंटों के लिए मेंटेनेंस ब्रेक चलता है और सर्वर को ऑफलाइन मोड पर भेज दिया जाता है। हालांकि, आने वाले अपडेट में न्यू कंटेंट देखने को मिलने वाला है। जैसे न्यू अचीवमेंट सिस्टम, CS डुओ एक्टिव स्किल मोड, मल्टीप्ल कैरेक्टर बदलाव आदि।


Free Fire Max में OB40 अपडेट रिलीज होने की तारीख, समय और फीचर्स की घोषणा हुई

डेवेलपर ने OB40 के पेच अपडेट को रिलीज करने की तारीख, समय और फीचर्स संपूर्ण रूप से कन्फर्म कर दिए हैं। इन-गेम भारतीय सर्वर पर OB40 (31 मई 2023) को 9:30 am को रिलीज किया जाएगा।


1) अचीवमेंट सिस्टम

अचीवमेंट सिस्टम (Image via Garena)
अचीवमेंट सिस्टम (Image via Garena)

आने वाले अपडेट में गेमर्स को न्यू माइलस्टोन देखने को मिलेगा जिसे प्राप्त करके अनेक आइटम अनलॉक कर सकते हैं। गरेना ने न्यू अचीवमेंट सेंटर को कन्फर्म कर दिया है। इन-गेम अचीवमेंट सिस्टम 3 जून 2023 को लाइव प्रस्तुत होगा।


2) क्लैश स्क्वाड और बैटल रॉयल अपडेट

क्लैश स्क्वाड और बैटल रॉयल अपडेट (Image via Garena)
क्लैश स्क्वाड और बैटल रॉयल अपडेट (Image via Garena)

क्लैश स्क्वाड मोड और बैटल रॉयल दोनों मोड में न्यू अपडेट देखने को मिलेगा। गरेना ने प्लान के आधार पर अनेक बदलाव किया है।

क्लैश स्क्वाड मोड में खिलाड़ियों के द्वारा अब दो एक्टिव ताकत का इस्तेमाल किया जा सकता है। जहां खिलाड़ियों ने प्लान के आधार पर एडजस्टमेंट किया है। जैसे Mars Electric, Cap Town और Dam आदि। क्लैश स्क्वाड रैंक सीजन 19 गेम के अंदर 1 जून 2023 को 2:30 pm को जोड़ा जाएगा।

बैटल रॉयल बदलाव (Image via Garena)
बैटल रॉयल बदलाव (Image via Garena)

बैटल रॉयल मोड में खिलाड़ियों को क्रिटिकल एडजस्टमेंट देखने को मिल सकती है। इसमें ग्लू वॉल मेकर और क्विक का फीचर जोड़ा गया है।

टीम-अप में ऑप्टिमाइज (Image via Garena)
टीम-अप में ऑप्टिमाइज (Image via Garena)

डेवेलपर ने बैटल रॉयल मोड में वेपन ग्लोरी को भी इम्प्रूव किया है। इसमें अनोखे स्टैट्स वाली गन्स देखने को मिलेगी।


3) न्यू कैरेक्टर और बदलाव

न्यू कैरेक्टर और बदलाव (Image via Garena)
न्यू कैरेक्टर और बदलाव (Image via Garena)

Free Fire Max में Sonia में पैसिव ताकत नैनो लाइफशील्ड है जिसे OB40 में बदला जा रहा है। इसकी ताकत डैमेज लेने पर अभेद्य स्थिर स्थति में प्रवेश करता है। दुश्मन नॉक होने पर सिक्स सेकंड्स तक 150 HP मिलती है।

Free Fire Max में डेवेलपर के द्वारा Awaken Alok प्रस्तुत हो रहा है। इस अपडेट में डेवेलपर Thiva, Dimitri, K, Skyler, Alvaro और Hayato में बदलाव कर रहे हैं।


4) वेपन एडजस्टमेंट

वेपन एडजस्टमेंट (Image via Garena)
वेपन एडजस्टमेंट (Image via Garena)

Free Fire Max में गेम के अंदर Shotguns जैसे M1014, Charge Buster और M1887 में बैलेंस एडजस्टमेंट हो रहा है। इसके अलावा MAG-7, Trogon, Thompson, MP40, Bizon, और XM8 में बुफ्फ किया गया है।

नोट : ऊपर दी गई जानकारी आधिकारिक घोषणा के आधार पर दी गई है।

Edited by Sawan E-Sports
App download animated image Get the free App now