Free Fire MAX के OB43 अपडेट द्वारा बैटल रॉयल और क्लैश स्क्वाड मोड हुए बदलावों को लेकर छोटी-बड़ी हर जानकारी

Free Fire MAX Image Credit ff.garena.com
Free Fire MAX Image Credit ff.garena.com

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) के OB43 अपडेट के साथ बैटल रॉयल और क्लैश स्क्वाड मोड में काफी बड़ा चेंज देखने को मिला है। दोनों ही मोड्स को कई लोग खेलते हैं। हर अपडेट के साथ बदलाव आते हैं और इस बार भी यही हो सकता है। इस आर्टिकल में हम दोनों मोड्स में हुए बदलावों पर नज़र डालेंगे।

Ad

Free Fire MAX के OB43 अपडेट द्वारा बैटल रॉयल और क्लैश स्क्वाड मोड हुए बदलावों को लेकर छोटी-बड़ी हर जानकारी

1) बैटल रॉयल मोड

बैटल रॉयल मोड (Image via Garena)
बैटल रॉयल मोड (Image via Garena)

Free Fire MAX के बैटल रॉयल मोड में उतने बड़े बदलाव नहीं हुए हैं। पिछले कुछ अपडेट्स में कई चीज़ें बदली गई हैं और इस बारे खेलने के तरीके में कोई चेंज नहीं है। आपको बता दें कि सिर्फ गाड़ियों के मामले में थोड़ा चेंज आया। आपको यह सभी बदलाव देखने को मिले हैं:

Ad
  • Pickup Truck: अब इस गाड़ी में आप ज्यादा से ज्यादा 4 लोगों को साथ लेकर जा सकते हैं।
  • Jeep: स्पीड में बढ़ोतरी देखने को मिल गई है।
  • Tuk Tuk: स्पीड, HP और गति बढ़ाने की प्रक्रिया में सुधार आया है।
  • Amphibian: गाड़ी की स्पीड और HP में सुधार हो गया।
  • Monster Truck: कोलिशन DMG और HP में बढ़ोतरी हो गई है।
  • Sports Car: कोलिशन DMG और HP में बढ़ोतरी हो गई है।
  • Motorbike: कोलिशन DMG में सुधार हो गया।

2) क्लैश स्क्वाड मोड

- मैच में चेंज

  • इन-गेम क्वेस्ट अब रैंडम मैचों में आ गया। ध्यान रखें कि आप आने वाले इवेंट्स में भी क्वेस्ट आ सकते हैं।

- मैच में एडजस्टमेंट

  • क्लैश स्क्वाड के कैश बटन के इंटरफेस में भी थोड़ा बदलाव हो गया।
  • लोडिंग स्पीड पर एक प्रांप्ट आ गया, अगर आप खास मोड में मैच करते हैं।
  • 1 फरवरी के साथ नया रैंक सीजन आ गया और इसके बाद Cyber Airdrops को थोड़े समय के लिए बंद कर दिया जाएगा।

दोनों मोड्स को काफी पसंद किया जाता है। अगर आप इन मोड्स को खेलते हैं, साफ तौर पर जरूर आपको इन चीज़ों में बदलाव देखने को मिलेगा।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications