Free Fire MAX के नए इवेंट को भारतीय सर्वर पर हाल ही में लाया गया है। Splash टॉप-अप इवेंट के समापन के बाद नया Oh Yeah इवेंट शुरू हो गया है। आप यहां डायमंड्स की खरीदी करके ढेरों अच्छे आइटम्स पा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम नए इवेंट को लेकर बात करेंगे।
Free Fire MAX में नए Oh Yeah टॉप-अप इवेंट को लेकर पूरी जानकारी
Free Fire MAX में Oh Yeah टॉप-अप इवेंट की शुरुआत थोड़े घंटे पहले ही देखने को मिली है।यह आज ही 13 जून 2023 को शुरू हुआ है और आप यहां डायमंड्स खर्च करके आयटम्स मुफ्त में पा सकते हैं। यह इवेंट 19 जून 2023 तक चलने वाला है।
नया Oh Yeah टॉप-अप इवेंट देखने को मिल रहा है। यह चीज़ें आप हासिल कर सकते हैं:
- 100 डायमंड्स की खरीदी पर आप मुफ्त में Neon Electricity जूते पा सकते हैं।
- 300 डायमंड्स की खरीदी पर आप मुफ्त में Oh Yeah! इमोट पा सकते हैं।
आप 300 डायमंड्स की खरीदी करके दोनों ही इनाम हासिल कर सकते हैं।
Free Fire MAX में नए Oh Yeah Top-Up इवेंट में किस तरह से हिस्सा लें?
आप नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करके इनाम हासिल कर सकते हैं:
स्टेप 1: Free Fire MAX खोलें और अकाउंट द्वारा लॉगिन करके इन-गेम सेक्शन में जाएं।
स्टेप 2: आपको डायमंड्स की खरीदी करनी होगी। 100 डायमंड्स की कीमत 80 रूपये है और 310 डायमंड्स का पैक 240 रूपये का है।
स्टेप 3: आपको पेमेंट करनी होगी और डायमंड्स वॉलेट में आ जाएंगे।
स्टेप 4: इवेंट सेक्शन में जाएं और Oh Yeah टॉप-अप विकल्प को चुनें।
स्टेप 5: आपको क्लेम बटन पर क्लिक करना होगा और दोनों इनाम आपके अकाउंट में आ जाएंगे।