Free Fire MAX में टॉप अप इवेंट आते रहते हैं। अमूमन एक टॉप अप इवेंट के समापन के बाद दूसरा इवेंट आ जाता है। ऐसे में प्लेयर्स को नई-नई चीजें लगातार देखने को मिलती है। यहां डायमंड्स की खरीदी पर आपको अधिक इनाम मिलते हैं। कुछ खबरों के अनुसार Oh Yeah ईवेंट आने वाला है और यहां डायमंड खरीदने पर बेहतरीन इनाम मिलेंगे।
Free Fire MAX के प्रसिद्ध डाटा माइनर (@vipclown_ofc) ने इवेंट को लेकर जानकारी दी है। साथ ही इसके पोस्टर भी दिखाए हैं। इस आर्टिकल में हम नए इवेंट को लेकर बात करेंगे।
Free Fire MAX में नया Oh Yeah टॉप अप इवेंट हुआ लीक
VIPClown की इंस्टाग्राम पोस्ट के अनुसार Free Fire MAX का यह टॉप अप ईवेंट Oh Yeah नाम से जाना जाएगा। साथ ही इसका पोस्टर भी लीक होने वाला है और असल में यह 13 जून 2023 से शुरू होने वाला है। भारतीय सर्वर के अलावा यह सिंगापूर में भी रिलीज किया जाएगा। अभी की खबरों के अनुसार यह इवेंट 19 जून 2023 तक चलने वाला है।
इस इवेंट मे संभावित रूप से 100 और 300 रुपये की खरीदी पर दो मुफ्त इनाम होंगे। डाटा माइनर्स ने बताया है कि इन दोनों इनामों के रूप में आपको यह मिलेंगे:
- मुफ्त Neon Electricity जूते 100 डायमंड की खरीदी पर
- मुफ्त Oh Yeah इमोट 300 डायमंड की खरीदी पर
अगर आप 300 डायमंड की खरीदी करने पर आपको दोनों ही आयटम्स मुफ्त में मिल जाएंगे । देखा जाए तो यह इनाम अभी लीक हुए हैं और मुख्य इवेंट आने के दौरान कुछ बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं। अभी सिर्फ यह डाटा लीक हुआ है। अमूमन डेवलपर्स गेम में आने से पहले इवेंट मे छोटे-छोटे बदलाव करने का निर्णय लेते हैं और यह चीज इस इवेंट के साथ ही नहीं बल्कि हर बार होती है।