Free Fire MAX को PC पर डाउनलोड करने का तरीका और सबसे अच्छे एम्यूलेटर्स की लिस्ट

Free Fire MAX Image Credit ff.garena.com
Free Fire MAX Image Credit ff.garena.com

Free Fire MAX में एम्यूलेटर्स का काफी ज्यादा महत्व है। कई लोग अपने PC पर गेम को खलेना चाहते हैं और उनके लिए यह अच्छा विकल्प है। इस आर्टिकल में हम PC पर एम्यूलेटर को डाउनलोड करने के तरीके और सबसे अच्छे एम्यूलेटर्स को लेकर बात करेंगे।

Ad

Free Fire MAX को PC पर डाउनलोड करने का तरीका

आपको कोई एम्यूलेटर को चुनना है और उसका सेटअप डाउनलोड करना है। बाद में उसे इंस्टॉल करें और फिर इन स्टेप्स का पालन करें:

स्टेप 1: एम्यूलेटर को खोलें और अपने गूगल अकाउंट से साइन-इन करें।

स्टेप 2: आपको गूगल प्ले स्टोर खोलना है।

स्टेप 3: Free Fire MAX सर्च करें और यहां सबसे पहला विकल्प डाउनलोड करें।

स्टेप 4: थोड़े समय का इंतजार करें। इंस्टॉल होने के बाद गेम को खोलें और इसका आनंद लें।


Free Fire MAX को PC पर खेलने के लिए सबसे अच्छी एम्यूलेटर्स

1) Bluestacks

youtube-cover
Ad

Bluestack सबसे ज्यादा प्रसिद्ध एम्यूलेटर्स में से एक है। इसपर आप आसानी से कई सारे बदलाव कर सकते हैं। साथ ही यह एम्यूलेटर बहुत स्मूथ है।

सिस्टम की जरूरतें

  • OS: Microsoft Windows 7 या उससे अच्छा
  • प्रोसेसर: Intel या AMD प्रोसेसर
  • रैम: PC में कम से कम 2 GB रैम होनी चाहिए
  • HDD: 5 GB खाली जगह

2) MEmu Play

youtube-cover
Ad

Memu Play एक और बेहतरीन एम्यूलेटर है। आप इसमें गेम्स को स्मूथ तरीके से चला सकते हैं। आपका अनुभव जरुरी ही बेहतर होगा।

सिस्टम की जरूरतें

  • प्रोसेसर: Two cores x86/x86_64 Processor (Intel or AMD CPU)
  • OS: WinXP SP3 / Win7 / Win8 / Win10 (सर्वर या इंटरप्राइस पर रन नहीं करें)
  • नया Windows DirectX 11 / Graphics होना चाहिए, जिसमें में OpenGL 2.0 हो
  • BIOS से Hardware Virtualization Technology (Intel VT-x/AMD-V) चालु होनी चाहिए
  • रैम: 2 GB (4 GB for x64 system)
  • HDD: 5 GB खाली जगह

(नोट: एम्यूलेटर को लेखक ने अपनी पसंद दी है। सभी को अलग-अलग एम्यूलेटर भी अच्छे लग सकते हैं।)

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications