Hargiz Jhukega Nahi Emote: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) की Pushpa 2 से कोलैबरेशन देखने को मिली है और इससे जुड़े इवेंट गेम में आते रहते हैं। इससे जुड़ा फेडेड व्हील भी आ चुका है और इससे जुड़ा Hargiz Jhukega Nahi फेडेड व्हील इवेंट आ गया है। यह दो हफ्तों तक गेम में रहने वाला है और आप तगड़े इनाम पा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम Pushpa 2 फेडेड व्हील के बारे में बात करेंगे।
Free Fire MAX में आया Pushpa 2 स्पेशल इवेंट; मिलेंगे इमोट्स, स्किन और अन्य आयटम्स
Free Fire MAX में Pushpa 2 का फेडेड व्हील इवेंट 9 दिसंबर 2024 को आया था और यह 25 दिसंबर 2024 तक रहने वाला है। इसमें Hargiz Jhukega Nahi इमोट समेत अन्य आयटम्स मौजूद हैं। आपको दो उन आयटम्स को हटाना होगा, जो आपको नहीं चाहिए। बचे हुए आयटम्स पर आप स्पिन कर सकते हैं। हर स्पिन के साथ डायमंड की कीमत बढ़ेगी। नीचे आयटम्स की लिस्ट है:
- Hargiz Jhukega Nahi इमोट
- 2x मैजिक क्यूब फ्रैग्मेंट
- 2x Egg Hunter वेपन लूट क्रेट
- Riot Academy स्कीबोर्ड स्किन
- 2x सप्लाई क्रेट
- Fateful Wrath लूट बॉक्स
- 2x आर्मर क्रेट
- 2x Hurricane Delivery वेपन लूट क्रीट
- Burning Lily पैराशूट
- 2x पेट फूड
नीचे स्पिन की कीमत दी गई है:
- स्पिन 1: 9 डायमंड्स
- स्पिन 2: 19 डायमंड्स
- स्पिन 3: 39 डायमंड्स
- स्पिन 4: 69 डायमंड्स
- स्पिन 5: 99 डायमंड्स
- स्पिन 6: 149 डायमंड्स
- स्पिन 7: 199 डायमंड्स
- स्पिन 8: 499 डायमंड्स
कुल 1082 डायमंड्स में आप फेडेड व्हील के सभी इनाम क्लेम कर सकते हैं।
Free Fire MAX में Hargiz Jhukega Nahi इमोट कैसे हासिल करें?
नीचे इमोट पाने का तरीका दिया गया है:
स्टेप 1: Free Fire MAX को अपने फोन पर खोलें और लॉगिन करें।
स्टेप 2: लक रॉयल सेक्शन में जाना है और फिर Hargiz Jhukega Nahi इवेंट को चुनना है।
स्टेप 3: आपको दो आयटम्स को हटाना है और बचे हुए आयटम्स में स्पिन करना है।
गरेना फ्री फायर मैक्स से जुड़ी खबरें और इवेंट्स को लेकर अपडेट्स आप यहां पा सकते हैं।