Free Fire MAX के आने वाले Ramadan इवेंट के आयटम्स हुए लीक: जबरदस्त गन स्किन्स होगी रिलीज

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Garena त्योहारों पर इवेंट्स रिलीज करता है और Ramadan के सीजन में गेम में नया ईंट आने के चांस हैं। Pureleaks_OFC और KnightClown जैसे प्रसिद्ध डाटा माइनर्स ने हाल ही में आने वाले इवेंट्स को लेकर जानकारी दी है। इस आर्टिकल में हम उन्हीं लीक हुए आयटम्स के बारे में बात करेंगे।


Free Fire MAX के आने वाले Ramadan इवेंट के आयटम्स हुए लीक

इंस्टाग्राम पोस्ट में दोनों ही डाटा माइनर्स ने आयटम्स के बारे में जानकारी दी। Ramadan इवेंट के लीक आयटम्स की लिस्ट में यह चीज़ें हैं:

  • Adventuring Hero बंडल
  • Adventuring Princess बंडल
  • पेट स्किन: Green Imp Arvon
  • पेट स्किन: Royal Tiger
  • M1887 – Eagle Gaze इवेंट
  • Vector – Hawk Wing इवेंट
  • फेस्टिवल सेलिब्रेशन
  • Magical Lamp Arrival एनिमेशन
  • Katana – 1001 Nights स्किन
  • Desert Greatknife स्किन
  • ग्लू वॉल स्किन – Desert Reptile
  • ग्रेनेड स्किन – Ketupat
  • Monster Truck स्किन – Green Giant
  • Tuk Tuk – Floral Chariot स्किन
  • Ramadan Booyah म्यूजिक
  • The Joy of Ramadan म्यूजिक
  • Triangular Traditional स्कार्फ
  • Round Traditional स्कार्फ
  • Wing of Dawn
  • Joyful Travel बैकपैक

डाटा मैनर्स अमूमन इवेंट्स में ढेरों आयटम्स रिलीज करते हैं। अभी तक यह चीज़ सामने नहीं आई है कि यह आयटम्स डायमंड्स से मिलेंगे या फिर मिशन्स करने पर यह चीज़ें इनाम के तौर पर क्लेम की जा सकेगी। सात ही यह भी नहीं पता कि सभी सर्वर्स पर यह इवेंट आएगा या नहीं। देखा जाए तो ऊपर दिए गए आयटम्स बहुत जबरदस्त है क्योंकि कुछ रेयर विकल्प हैं।

अमूमन रेयर्स आयटम्स को Free Fire MAX में डेवलपर्स डायमंड्स की कीमत के साथ रिलीज करते हैं। दोनों ही डाटा माइनर्स काफी भरोसेमंद हैं और उनके लीक्स अमूमन सही रहते हैं। शायद कुछ आयटम्स डेवलपर्स रिलीज करने से रोक सकते हैं।

(नोट: इस आर्टिकल में लीक्स बताए गए हैं और अभी तक किसी भी चीज़ को डेवलपर्स ने कंफर्म नहीं किया है। ऐसे में थोड़े चेंज हो सकते हैं।)

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications