Free Fire MAX के नए Ramadan Gold रॉयल में शामिल हुए जबरदस्त इनाम, जानिए कैसे मुफ्त में किए जा सकते हैं हासिल?

Free Fire MAX (Image Credit ff.garena.com)
Free Fire MAX (Image Credit ff.garena.com)

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में Ramadan Gold रॉयल इवेंट की शुरुआत हो गई है। यह इवेंट 14 अप्रैल 2024 तक चलने वाला है। इसमें अच्छी चीज़ यह है कि डायमंड्स खर्च नहीं करने होते। आप गोल्ड कोइंस द्वारा स्पिन कर सकते हैं। गोल्ड कोइंस गेम में मेहनत करके मुफ्त में कमाए जा सकते हैं। उस हिसाब से Free Fire MAX के इस इवेंट द्वारा आयटम्स बिना पैसे खर्च करके मुफ्त में पाए जा सकते हैं।


Free Fire MAX में नए Ramadan Gold रॉयल में शामिल हुए जबरदस्त इनाम, जानिए कैसे मुफ्त में किए जा सकते हैं हासिल?

यह इवेंट और 4 दिनों तक है (Image via Garena)
यह इवेंट और 4 दिनों तक है (Image via Garena)

आपको नीचे Free Fire MAX के इस इवेंट में मौजूद इनामों की लिस्ट दी गई है:

  • Task Force बंडल
  • Glistening Lantern लूट बॉक्स
  • Glistening Nightstar ग्रेनेड
  • Glistening Nightstar पैन
  • Glistening Shooting Star पैराशूट
  • Funfair Hare (टॉप)
  • Funfair Hare (बॉटम)
  • Funflair Hare (टॉप)
  • Funflair Hare (बॉटम)
  • Monster Truck – Sabertooth स्किन
  • Jeep – Stormbringer स्किन
  • Pickup Truck – Flame Draco स्किन
  • Motorbike – K.O. Night स्किन
  • बैकपैक – Full Stealth स्किन
  • बैकपैक – The Baby Clown स्किन
  • बैकपैक – Wasteland स्किन
  • बैकपैक – Earth Elemental स्किन
  • लूट बॉक्स – Balance
  • लूट बॉक्स – Fateful Wrath
  • लूट बॉक्स – Beach
  • लूट बॉक्स – Tin Can
  • स्कीबोर्ड – Disease स्किन
  • स्कीबोर्ड – Yellow Strike स्किन
  • स्कीबोर्ड – Wasteland स्किन
  • स्कीबोर्ड – Planet Destroyer स्किन
  • पैराशूट – Sunshine Coconut स्किन
  • पैराशूट – Egghunt Paradise स्किन
  • पैराशूट – Rapper Underworld स्किन
  • पैराशूट – Melody Blast स्किन
  • Battle Viking (अवतार)
  • Ruby Wolverine (अवतार)
  • Sound of Music (अवतार)
  • The Brick Warrior (अवतार)
  • Full Metal Wolverine (बैनर)
  • Perfect Tempo (बैनर)
  • Brick Warrior (बैनर)
  • Pop Host (टॉप) – 3 दिन के लिए
  • Pop Host (बॉटम) – 3 दिन के लिए
  • Pop Host (जूते) – 3 दिन के लिए
  • Pop Host (मास्क) – 3 दिन के लिए
  • Pop Host (हेड) – 3 दिन के लिए
  • Pop Host (फेसपेंट) – 3 दिन के लिए
  • Pumpkin Warrior (टॉप) – 3 दिन के लिए
  • Pumpkin Warrior (बॉटम) – 3 दिन के लिए
  • Pumpkin Warrior (जूते) – 3 दिन के लिए
  • Pumpkin Warrior (हेड) – 3 दिन के लिए
  • Cunning Witch (टॉप) – 3 दिन के लिए
  • Cunning Witch (बॉटम) – 3 दिन के लिए
  • Cunning Witch (जूते) – 3 दिन के लिए
  • Cunning Witch (हेड) – 3 दिन के लिए
  • आर्मर क्रेट
  • सप्लाई क्रेट
  • लेग पॉकेट्स
  • पॉकेट मार्केट
  • बोनफायर
  • एयरड्रॉप ऐड
  • सीक्रेट क्लू
  • बाउंटी टोकन

अच्छी चीज़ यह है कि डायमंड्स का उपयोग आपको नहीं करना है। आप गोल्ड कोइंस द्वारा पेमेंट कर सकते हैं।


Ramadan Gold रॉयल का हिस्सा तरह से हिस्सा बनें?

Free Fire MAX में Ramadan Gold रॉयल इवेंट में हिस्सा लेने के लिए दी गई स्टेप्स का पालन करें:

स्टेप 1: गेम को खोलें और लक रॉयल के सेक्शन से Ramadan Gold रॉयल के बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 2: आपको स्पिन के दो विकल्प मिलेंगे। किसी एक को चुनें और प्रक्रिया पूरी करें।

स्टेप 3: आपको लगातार स्पिन करने होंगे और फिर आपको इनाम मिल जाएंगे।

आप इनाम मिलने के बाद उन्हें वॉल्ट सेक्शन से अप्लाई कर सकते हैं।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications