Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में लगातार इवेंट्स की एंट्री होती है। लक रॉयल्स को लगातार गेम में जोड़ा जाता है और जल्द ही एक अन्य इवेंट की एंट्री देखने को मिलेगी। लोकप्रिय डाटा माइनर @pureleaks_ofc ने नए इवेंट को लेकर जानकारी दी है। आने वाले दिनों में यह लक रॉयल इवेंट गेम में आ सकता है। इसका नाम Ramadan Royale इवेंट है। इस आर्टिकल में हम इस इवेंट को लेकर लीक हुई जानकारी पर एक नज़र डालने वाले हैं।
Free Fire MAX में जल्द ही Ramadan Royale इवेंट को किया जाएगा रिलीज, इनाम समेत ढेरों जानकारी हुई लीक
@pureleaks_ofc ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट द्वारा नए इवेंट को लेकर जानकारी दी है। Free Fire MAX में जल्द ही Ramadan Royale इवेंट की एंट्री देखने को मिलेगी। यह 6 अप्रैल 2024 को गेम में आएगा औरA इसके द्वारा आप शानदार इनाम पा सकते हैं। इनाम के तौर पर आपको Huge Feast इमोट, Camel बंडल, कटाना – Glistening Daystar स्किन और Stardust Checker (मास्क) के तौर पर इनाम मिलेंगे।
Ramadan Royale इवेंट में पहले भी कई इवेंट्स आए हैं और इस बार भी डेवलपर्स ने सभी का ध्यान खींचने का मन बना लिया है। आपको यहां पर डायमंड्स खर्च करके इनाम मिलेंगे। लीक वीडियो में आपको स्पिन को लेकर भी जानकारी दी गई है।
Ramadan Royale इवेंट में स्पिन की कीमत क्या है?
डायमंड्स के स्पिन को लेकर भी जानकारी सामने आई है। आपको बता दें कि यहां हर एक स्पिन की कीमत 20 डायमंड्स रहने वाली है। दूसरी ओर 10+1 स्पिन के सेट की कीमत 200 डायमंड्स है। ध्यान रखें कि यह सिर्फ लीक्स हैं। अभी इवेंट के रिलीज में समय है और ऐसे में डेवलपर्स के दौरान इनामों के मामले में थोड़े बदलाव भी किए जा सकते हैं। @pureleaks_ofc का रिकॉर्ड अच्छा है और ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि यह जानकारी भी सही होगी।