Free Fire Max में 05 जून 2022 के रिडीम कोड्स : मुफ्त में पाएं रेयर बंडल और स्किन्स

मुफ्त में पाएं रेयर बंडल और स्किन्स (Image Credit : Garena)
मुफ्त में पाएं रेयर बंडल और स्किन्स (Image Credit : Garena)

Garena free Fire Max में बंडल और स्किन्स गेम का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। गेमर्स अगर इन आइटम का उपयोग मैदान पर करते हैं तो उनका लुक आकर्षित करने वाला दिखाई देता है। गेम के अंदर प्रत्येक गेमर्स मैदान पर कैरेक्टर का यूज करते हैं। हालांकि, इन पात्रों पर प्रोफेशनल बंडल और रेयर ऑउटफिट का इस्तेमाल किया जाता है तो बेहतरीन दिखाई देता है।

Ad

हालांकि, इन सभी इनामों को खरीदने के लिए खिलाड़ियों को डायमंड्स करेंसी खर्च करनी पड़ती है। हालांकि, अधिकांश गेमर्स डायमंड्स खरीदने में असमर्थ रहते हैं। इस वजह से गेमर्स मुफ्त में आइटम को खरीदने के तरीके खोजते रहते हैं। इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में 05 जून 2022 के रिडीम कोड्स : मुफ्त में पाएं रेयर बंडल और स्किन्स बताने वाले हैं।


Free Fire Max में 05 जून 2022 के रिडीम कोड्स : मुफ्त में पाएं रेयर बंडल और स्किन्स

गरेना फ्री फायर मैक्स के अंदर मुफ्त में इनाम खरीदने के लिए खिलाड़ियों को नीचे रिडीम कोड्स के विकल्प हैं।

बंडल्स

  • X99TK56XDJ4X
  • SARG886AV5GR
  • FF7MUY4ME6SC
  • J3ZKQ57Z2P2P
  • 4ST1ZTBE2RP9
  • 8F3QZKNTLWBZ
  • B3G7A22TWDR7X
  • WEYVGQC3CT8Q
  • GCNVA2PDRGRZ
  • 3IBBMSL7AK8G

स्किन्स

  • W0JJAFV3TU5E

B6IYCTNH4PV3

  • FF9M2GF14CBF
  • FF9MJ31CXKRG
  • FF10617KGUF9
  • YXY3EGTLHGJX
  • ZRJAPH294KV5

नोट : ऊपर उपलब्ध रिडीम कोड्स में से कुछ कोड्स एक्सपायर भी हो सकते हैं।


Free Fire Max में रिडीम कोड्स का उपयोग कैसे करें?

स्टेप 1: गरेना फ्री फायर मैक्स में मुफ्त इनाम प्राप्त करने के लिए रिवॉर्ड्स रिडिम्प्शन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।

स्टेप 2: खिलाड़ियों को फ्री फायर एकाउंट से लॉगिन करना होगा।

स्टेप 3: डायलॉग बॉक्स के साथ टेक्स्ट बॉक्स में रिडीम कोड पेस्ट करें, और कन्फर्म बटन पर क्लिक करें।

उसके बाद कोड में मौजूद इनाम फ्री फायर के अंदर मेल बॉक्स में लगभग 24 घंटों के अंदर भेज दिया जाएगा।

स्टेप 4: गेमर्स को इनाम मेल बॉक्स के अंदर मिलेगा। इसलिए, बॉक्स में जाकर इनाम को कलेक्ट करें।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications