Free Fire MAX में रोहित शर्मा के वर्ल्ड कप सेलिब्रेशन से जुड़े इमोट की हुई एंट्री, जानिए किस तरह से 100% हासिल कर सकते हैं यह तगड़ा इनाम

Free Fire MAX में आया रोहित शर्मा से जुड़ा इवेंट (Photo: Garena/Screenshot & Rohit Sharma Instagram)
Free Fire MAX में आया रोहित शर्मा से जुड़ा इवेंट (Photo: Garena/Screenshot & Rohit Sharma Instagram)

Rohit Sharma Celebration Emote Released in Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में लगातार अलग-अलग इवेंट्स को जोड़ा जाता है। हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से जुड़ा एक इमोट गेम में शामिल किया गया है। इसे एक फेडेड व्हील द्वारा रिलीज किया गया और इस इवेंट का नाम Champion's Walk Emote है। इस आर्टिकल में हम इमोट और इसे हासिल करने के तरीके पर नज़र डालेंगे।


Free Fire MAX में रोहित शर्मा के खास सेलिब्रेशन से जुड़े इमोट की हुई एंट्री, जानिए किस तरह से 100% हासिल आकर सकते हैं यह तगड़ा इनाम

नया इमोट आया है (Image via Garena/Screenshot)
नया इमोट आया है (Image via Garena/Screenshot)

भारतीय टीम ने T20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर ऐतिहासिक जीत अपने नाम की थी। इसके बाद टीम की ट्रॉफी कलेक्शन सेरेमनी देखने को मिली थी। इसी बीच रोहित शर्मा ने खास अंदाज एंट्री की थी और ट्रॉफी को उठाकर भारत की जीत का सेलिब्रेशन किया था। उनका चलने का अंदाज काफी वायरल हुआ था और यह फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया।

Free Fire MAX ने अब रोहित के इस अंदाज से जुड़ा एक इमोट रिलीज किया है। Champion's Walk Emote की एंट्री देखने को मिली है। इसमें यह इमोट मौजूद है और यहां प्लेयर्स के पास कुछ अलग चीज़ें पाने का भी मौका होगा। नीचे सभी इनामों की जानकारी है:

  • The MVP Steps इमोट (रोहित शर्मा स्पेशल इमोट)
  • Number 1 स्कीबोर्ड स्किन
  • Cricket Master Bat इमोट
  • 100% Winner हेडबैंड
  • क्यूब फ्रैग्मेंट
  • Swagger Ownage वेपन लूट क्रेट
  • 3x पेट फूड
  • सप्लाई क्रेट
  • Victory Wings लूट क्रेट
  • आर्मर क्रेट

इस इवेंट में पहले स्पिन की कीमत 9 डायमंड्स हैं। इसके बाद हर एक स्पिन के साथ कीमत बढ़ेगी। 9, 19, 39, 69, 149, 199 और 499 कुछ इस तरह से होगा। कुल 1082 डायमंड्स में आप सभी आयटम्स हासिल कर पाएंगे।

रोहित शर्मा से जुड़ा खास इमोट कैसे हासिल करें?

स्टेप 1: Free Fire MAX को अपने फोन पर खोलें।

स्टेप 2: लक रॉयल सेक्शन में जाएं और Champion's Walk Emote इवेंट को चुनें।

स्टेप 3: दो आयटम्स को हटाएं, जिन्हें आप हासिल नहीं करना चाहते।

स्टेप 4: बाकी आयटम्स के लिए आपको डायमंड्स खर्च करके स्पिन करने होंगे।

एक बार जो आयटम्स मिल गया, वो रिपीट नहीं होगा। यह अच्छी चीज़ है क्योंकि इससे आप रोहित शर्मा वाला खास इमोट जरूर 100% हासिल कर पाएंगे।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications