Free Fire MAX में Reunite The World इवेंट में आने वाले इनामों और रिलीज डेट की जानकारी

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Free Fire MAX में 5वीं सालगिरह पर इवेंट्स आए हैं और इनमें हिस्सा लेकर आप ढेरों चीज़ें मुफ्त में हासिल कर सकते हैं। कई लोगों को Reunite The World नाम के इवेंट के बारे में पूरी जानकारी नहीं है। इस आर्टिकल में हम उसी की बात करेंगे।

Ad

Free Fire MAX में Reunite The World इवेंट में आने वाले इनामों और रिलीज डेट की जानकारी

यह इवेंट शानदार रह सकता है (Image via Garena)
यह इवेंट शानदार रह सकता है (Image via Garena)

Free Fire MAX में 5वीं सालगिरह पर 'Reunite The World' इवेंट आया है। इसमें कई शानदार इनाम है और यह उनमें शामिल है

Ad
  • Sterling Futurnetic बंडल (फीमेल)
  • Motorbike - Crystal Symmetry स्किन
  • Sports Car - Crystal symmetry स्किन
  • Digital Basher - Bat स्किन
  • Crystal Digital सकीबोर्ड
आपको दो स्टोर मिलेंगे (Image via Garena)
आपको दो स्टोर मिलेंगे (Image via Garena)

Amethyst Pentagon टोकन्स को बैटल रॉयल, क्लैश स्क्वाड या लोन वुल्फ मैच खेलकर हासिल किया जा सकता है और फिर उन्हें रिडीम करके इनाम कलेक्ट कर सकते हैं। आपको इस इवेंट में 5 कैप्सूल मिलेंगे। हर एक कैप्सूल थोड़े दिनों में खुलेगा और यह रहे उनके नाम:

Ad
  1. Battle capsule
  2. Style capsule
  3. Map capsule
  4. Heroes capsule
  5. Memory capsule

1) Battle Capsule

M4A1 स्किन मिलेगी (Image via Garena)
M4A1 स्किन मिलेगी (Image via Garena)

इस इवेंट में आपको टोकन्स हासिल करने हैं और अलग-अलग मिशन्स करने पर टोकन्स मिलेंगे। आप इन टोकन्स को रिडीम करके ढेरों चीज़ें पा सकते हैं। इसी में M4A1 स्किन भी मौजूद है।

Ad

2) Style Capsule

youtube-cover
Ad

Style Capsule 13 अगस्त को खुलेगा। इसमें Top Criminal Red बंडल लाया जाएगा। यह काफी ज्यादा अहम समय रहेगा।


3) Map Capsule

youtube-cover
Ad

Map Capsule की शुरुआत 20 अगस्त से होगी। इसी दौरान Nexterra नाम का मैप आएगा और इसमें आप मिशन्स करके ढेरों चीज़ें पा सकते हैं।


4) Heroes Capsule

Heroes Capsule में मुफ्त कैरेक्टर है (Image via Garena)
Heroes Capsule में मुफ्त कैरेक्टर है (Image via Garena)

27 अगस्त को Heroes Capsule खुलेगा और इसमें जस्टिन बीबर का कैरेक्टर आएगा। इसे मुफ्त में हासिल किया जा सकता है। आपको AP टोकन्स कलेक्ट करके चीज़ें रिडीम करनी होगी।

Ad

5) Memory Capsule

मुख्य प्राइज में जबरदस्त स्किन है (Image via Garena)
मुख्य प्राइज में जबरदस्त स्किन है (Image via Garena)

Memory Capsule की शुरुआत 3 सितंबर से होगी। आपको यहां मिशन्स करके 'memories' को कलेक्ट करना है और फिर आप इसे एक्सचेंज करके चीज़ें पा सकते हैं। इसमें एक शानदार ट्रक स्किन आएगी।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications