Free Fire MAX में Bony Ring में उपस्थित रिवॉर्ड्स की लिस्ट पर एक नजर

Free Fire MAX (Image via Garena)
Free Fire MAX (Image via Garena)

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में डेवलपर्स के द्वारा लगातार कॉस्मेटिक रिवॉर्ड्स के साथ नए-नए लक रॉयल्स प्रदान किए जाते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम Bony Ring में उपस्थित रिवॉर्ड्स की लिस्ट को लेकर जानकारी देने वाले हैं।


Free Fire MAX में Bony Ring में उपस्थित रिवॉर्ड्स की लिस्ट पर एक नजर

Bony Ring (Image via Garena)
Bony Ring (Image via Garena)

Free Fire MAX में Bony Ring इवेंट को 21 फरवरी 2024 को जोड़ा गया था। यह इवेंट 2 सप्ताह तक चलेगा। इसका अर्थ है कि 5 फरवरी 2024 को समाप्त हो जाएगा। इस इवेंट में खिलाड़ियों को आकर्षक रिवॉर्ड्स मिल रहे हैं।

आपको बता दें कि एक स्पिन की कीमत 20 डायमंड्स और 11 स्पिंस की कीमत 200 डायमंड्स हैं। अगर स्पिन के दौरान रिवॉर्ड्स नहीं मिलते हैं, तो खिलाड़ियों को यूनिवर्सल रिंग टोकन्स मिलेंगे। इन टोकन्स का उपयोग करके एक्सचेंज स्टोर से आयटम्स को रिडीम कर पाएंगे। यहां पर मौजूद रिवॉर्ड्स खिलाड़ियों को स्पिंस के दौरान प्राप्त होंगे:

  • Merry in the Bones बंडल
  • Speed of memory मोटर बाइक
  • लूट बॉक्स - In the Bones
  • Neon Bones बैकपैक
  • 1x Universal Ring टोकन
  • 2x Universal Ring टोकन्स
  • 3x Universal Ring टोकन्स
  • 5x Universal Ring टोकन्स
  • 10x Universal Ring टोकन्स
  • 100x Universal Ring टोकन्स

यूनिवर्सल रिंग टोकन्स का उपयोग करके एक्सचेंज स्टोर से पसंदीदा आयटम को प्राप्त कर सकते हैं। यहां पर एक्सचेंज स्टोर में उपस्थित आयटम्स की जानकारी दी गई है:

  • 200 यूनिवर्सल टोकन्स: Merry in the Bones बंडल
  • 50 यूनिवर्सल टोकन्स: Speed of memory मोटर बाइक
  • 40 यूनिवर्सल टोकन्स: Neon Bones बैकपैक
  • 30 यूनिवर्सल टोकन्स: Memory Celebration ग्रेनेड
  • 20 यूनिवर्सल टोकन्स: लूट बॉक्स In the Bones
  • 20 यूनिवर्सल टोकन्स: पेट स्किन: Recollective Kactus
  • 10 यूनिवर्सल टोकन्स: Neon Bones पैराशूट
  • 15 यूनिवर्सल टोकन्स: नेम चेंज कार्ड
  • 15 यूनिवर्सल टोकन्स: रूम कार्ड (1 मैच)
  • 5 यूनिवर्सल टोकन्स: क्यूब फ्रैग्मेंट
  • 4 यूनिवर्सल टोकन्स: Warrior's Spirit वेपन लूट क्रेट
  • 4 यूनिवर्सल टोकन्स: SCAR Toal Eclipse वेपन लूट क्रेट
  • 4 यूनिवर्सल टोकन्स: Private Eye वेपन लूट क्रेट
  • 4 यूनिवर्सल टोकन्स: Victory Wings लूट क्रेट
  • 1 यूनिवर्सल टोकन: Armor क्रेट
  • 1 यूनिवर्सल टोकन: Supply क्रेट
  • 1 यूनिवर्सल टोकन: Leg पॉकेट्स
  • 1 यूनिवर्सल टोकन: Bounty टोकन
  • 1 यूनिवर्सल टोकन: Pocket मार्केट
  • 1 यूनिवर्सल टोकन: बॉनफायर
  • 1 यूनिवर्सल टोकन: एयरड्रॉप ऐड
  • 1 यूनिवर्सल टोकन: सीक्रेट क्लू

Free Fire MAX में लक रॉयल से रिवॉर्ड्स प्राप्त करना आसान है

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications