Free Fire MAX में नए SCAR Ring इवेंट की हुई एंट्री: किस तरह से हासिल कर सकते हैं लिजेंड्री इनाम?

Free Fire MAX (Image Credit ff.garena.com)
Free Fire MAX (Image Credit ff.garena.com)

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में SCAR Ring इवेंट की एंट्री हो गई है। यह 13 अप्रैल 2024 को शामिल किया गया था और दो हफ्तों तक गेम में रहेगा। 27 अप्रैल 2024 तक यह इवेंट चलने वाला है। इस आर्टिकल में इवेंट द्वारा लिजेंड्री गन स्किन्स हासिल करने का तरीका और सभी इनामों पर नज़र डालेंगे।

Ad

Free Fire MAX में नए SCAR Ring इवेंट की हुई एंट्री: किस तरह से हासिल कर सकते हैं लिजेंड्री इनाम?

Ad

इस लक रॉयल इवेंट में एक स्पिन की कीमत 20 डायमंड्स हैं। इसी बीच अगर आप 10+1 स्पिन 200 डायमंड्स में पा सकते हैं। इनामों की जानकारी नीचे दी गई है:

  • SCAR Glistening Daystar स्किन
  • SCAR The Beast स्किन
  • SCAR Paradise स्किन
  • 100 यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  • 10 यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  • 5 यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  • 3 यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  • 2 यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  • 1 यूनिवर्सल रिंग टोकन

यूनिवर्सल रिंग टोकन्स हासिल करने के बाद आप उन्हें एक्सचेंज स्टोर द्वारा रिडीम करते हुए नीचे दिए गए आयटम्स में से कुछ हासिल कर सकते हैं:

  • SCAR Glistening Daystar स्किन: 250 यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  • SCAR The Beast स्किन: 225 यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  • SCAR Paradise स्किन: 175 यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  • नेम चेंज कार्ड: 40 यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  • रूम कार्ड: 40 यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  • क्यूब फ्रैग्मेंट: 10 यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  • AK47 Water Balloon वेपन लूट क्रेट: 4 यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  • Phantom वेपन लूट क्रेट: 4 यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  • Red Samurai वेपन लूट क्रेट: 4 यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  • Digital Invasion वेपन लूट क्रेट: 4 यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  • आर्मर क्रेट: 1 यूनिवर्सल रिंग टोकन
  • सप्लाई क्रेट: 1 यूनिवर्सल रिंग टोकन
  • लेग पॉकेट्स: 1 यूनिवर्सल रिंग टोकन
  • बाउंटी टोकन: 1 यूनिवर्सल रिंग टोकन
  • पॉकेट मार्केट: 1 यूनिवर्सल रिंग टोकन
  • बोनफायर: 1 यूनिवर्सल रिंग टोकन
  • एयरड्रॉप ऐड: 1 यूनिवर्सल रिंग टोकन
  • सीक्रेट क्लू: 1 यूनिवर्सल रिंग टोकन

SCAR Ring इवेंट से इनाम कैसे हासिल करें?

इनाम पाने के लिए आपको नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करना होगा:

स्टेप 1: Free Fire MAX को अपने फोन पर खोलें और लॉगिन करें।

स्टेप 2: लक रॉयल सेक्शन में जाना है और फिर SCAR Ring इवेंट को चुनें।

स्टेप 3: स्पिन करके इनाम हासिल करें। अगर इनाम नहीं मिलता है, तो फिर एक्सचेंज टोकन द्वारा इनाम पाया जा सकता है।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications