Free Fire MAX में जल्द ही एलीट पास आने वाला है। हर महीने एक एलीट पास आता है। इसके अंदर रहते हुए आप ढेरों शानदार चीज़ें पा सकते हैं। आपको मिशन्स करने पर इनाम मिलते जाते हैं। नया एलीट पास सीजन 51 आने वाला है और हर कोई रिलीज डेट और समय के बारे में जानकारी हासिल करना चाहता है।
Free Fire MAX के सीजन 51 का एलीट पास की रिलीज डेट और समय
OB35 वर्जन में दो एलीट पास देखने को मिलेंगे। सीजन 51 और 52 का एलीट पास आएगा। दोनों ही पास में शानदार चीज़ें देखने को मिलेंगी। यह रहेगी एलीट पास के रिलीज की तारीख:
- एलीट पास सीजन 51 - 1 अगस्त को रिलीज होगा।
- एलिट पास सीजन 52 - 1 सितंबर को रिलीज होगा।
इसकी रिलीज डेट हर एक सर्वर पर एक जैसी रहती है। इसकी शुरुआत सुबह 4 बजे होगी और एलीट पास 499 डायमंड्स और एलीट बंडल 999 डायमंड्स में आएगा। एलीट पास 51 का प्री-ऑर्डर शुरू हो गया है। आप एलीट पास को पहले ही खरीदकर कई शानदार इनाम हासिल कर सकते हैं।
आपको नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करके प्री-ऑर्डर करना चाहिए:
स्टेप 1: Free Fire MAX खोलें और आपको लॉगिन करना होगा।
स्टेप 2: आपको "Fire Pass" बटन पर क्लिक करना होगा और फिर एलीट पास सेक्शन को खोलें।
स्टेप 3: सीजन 51 का एलीट पास प्री-ऑर्डर पर उपलब्ध होगा और आप इसे अपग्रेड के बटन पर क्लिक करके डाउनलोड करें।
स्टेप 4: प्री-ऑर्डर का इंटरफेस खुल जाएगा और फिर आपको एलीट बंडल पर क्लिक करके "999 डायमंड्स" पे करने होंगे।
एलीट पास में कई शानदार इनाम रहते हैं और आप यहां से शानदार चीज़ें मिल सकती हैं। इसी वजह से आपको खरीदी जरूर करनी चाहिए।