Free Fire MAX का Splash The Beat इवेंट: इनाम, कीमत और अन्य जानकारी

Free Fire MAX (Image Credit ff.garena.com)
Free Fire MAX (Image Credit ff.garena.com)

Splash The Beat Rewards, Price & Details: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में Splash The Beat नाम का इवेंट आया है। यह फेडेड व्हील इवेंट है और यहां डायमंड्स खर्च करके आप शानदार चीज़ें पा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम Splash The Beat नाम के इवेंट को लेकर बात करेंगे और यह जानेंगे कि इसमें क्या इनाम हैं।


Free Fire MAX का Splash The Beat इवेंट: इनाम, कीमत और अन्य जानकारी

नया फेडेड व्हील (Image via Garena/Screenshot)
नया फेडेड व्हील (Image via Garena/Screenshot)

Free Fire MAX में लगातार लक रॉयल आते हैं और Splash The Beat इवेंट को भी जोड़ा गया है। यह 5 और दिनों तक गेम में रहने वाला है। नीचे इनामों की जानकारी है:

  • Splash The Beat स्किल स्किन
  • Wicked Coconut बैकपैक
  • Polaroid लूट बॉक्स
  • Sunshine Coconut पैराशूट स्किन
  • 2x क्यूब फ्रैग्मेंट
  • 2x Xtreme Adventure वेपन लूट क्रेट
  • 2x Water Balloon वेपन लूट क्रेट
  • X3 सप्लाई क्रेट
  • X3 आर्मर क्रेट
  • X3 पेट फूड

फेडेड व्हील में स्पिन की कीमत क्या होगी?

डायमंड्स की कीमत (Image via Garena/Screenshot)
डायमंड्स की कीमत (Image via Garena/Screenshot)

फेडेड व्हील इवेंट में अमूमन इनाम रिपीट नहीं होते हैं। एक आयटम्स अगर आपको मिल गया, तो फिर यह दोबारा नहीं आता है। इवेंट में पहले स्पिन की कीमत 9 डायमंड्स हैं। कीमत हर एक स्पिन के साथ बढ़ती जाती है। इसके बाद कीमत कुछ इस तरह से होती है: 19, 39, 69, 99, 149, 199 और 499


Splash The Beat इवेंट से इनाम कैसे पाएं?

Free Fire MAX में नए फेडेड व्हील इवेंट द्वारा इनाम पाने के लिए आपको नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करना होगा:

स्टेप 1: गेम को अपने फोन पर खोलें और लॉगिन करें।

स्टेप 2: लोडिंग स्क्रीन पर आने के बाद आपको लक रॉयल सेक्शन में जाना होगा।

स्टेप 3: Splash The Beat इवेंट को चुनना है और फिर दो ऐसे आयटम्स हटाने हैं, जिन्हें आप हासिल नहीं करना चाहते हैं।

स्टेप 4: आपको इसके बाद डायमंड्स खर्च करके स्पिन करने होंगे और सभी इनाम आपको हासिल करने का मौका मिलेगा।

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now