Free Fire MAX में Squad Skywing इवेंट: कीमत, आयटम्स और हासिल करने का तरीका

Free Fire MAX (Image Credit ff.garena.com)
Free Fire MAX (Image Credit ff.garena.com)

Squad Skywing Rewards, Price & How Get It: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में फेडेड व्हील लगातार रिलीज किए जाते हैं। Squad Skywing इवेंट में आयटम्स पाने का सबसे अच्छा विकल्प रहता है। इसमें रैंडम इनाम नहीं मिलते हैं और इसमें तय रहता है कि आपको इनाम जरूर ही मिलेंगे। इस आर्टिकल में हम Squad Skywing इवेंट के इनाम, कीमत और इन्हें हासिल करने के तरीके के बारे में बात करेंगे।

Ad

Free Fire MAX में Squad Skywing इवेंट: कीमत, आयटम्स और हासिल करने का तरीका

Squad Skywing इवेंट (Image Credit Garena/Screenshot)
Squad Skywing इवेंट (Image Credit Garena/Screenshot)

Squad Skywing इवेंट की शुरुआत 4 दिनों पहले हुई थी और यह 2 दिनों तक रहने वाला है। अभी आपके पास डायमंड्स हैं, तो आप खरीदी कर सकते हैं। नीचे इनामों की जानकारी है:

Ad
  • Multiplayer Skywing – Lore Train स्किन
  • Scythe – Anemo Limelight स्किन
  • Bronze Altar लूट बॉक्स
  • Lighting strike वेपन लूट क्रेट
  • Bumblebee वेपन लूट क्रेट
  • स्टार बॉम्ब
  • 2x मैजिक क्यूब फ्रैग्मेंट
  • 3x सप्लाई क्रेट
  • 3x आर्मर क्रेट
  • 3x पेट फूड

आपको दो ऐसे आयटम्स को हटाना है, बाकी आयटम्स पर स्पिन कर पाएंगे। अगर डायमंड्स की कीमत की बात करें, तो हर एक स्पिन के साथ कीमत बढ़ जाती है। 9, 19, 39, 69, 99, 149, 199 और 499 इस तरह से डायमंड्स की कीमत बढ़ेगी। देखा जाए तो कुल 1082 डायमंड्स लगने वाले हैं और आपको चुने हुए सभी इनाम मिल जाएंगे।


Squad Skywing इवेंट द्वारा इनाम कैसे क्लेम करें?

Ad

आप नीचे दिए गए तरीके से आयटम्स पा सकते हैं:

स्टेप 1: Free Fire MAX को अपने फोन पर खोलें और लॉगिन करें।

स्टेप 2: लक रॉयल सेक्शन पर जाएं और आपको Squad Skywing इवेंट पर जाना है।

स्टेप 3: आपको दो ऐसे आयटम्स को हटाना है, जो आपको नहीं चाहिए।

स्टेप 4: स्पिन करने हैं और डायमंड्स खर्च करने हैं। आपको सभी इनाम मिलेंगे।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications