Free Fire MAX में Strokes Ring इवेंट: इनाम, कीमत और हासिल करने का तरीका

Free Fire MAX (Image Credit ff.garena.com)
Free Fire MAX (Image Credit ff.garena.com)

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में Strokes Ring इवेंट की एंट्री देखने को मिल गई है। यह इवेंट अगले एक हफ्ते तक रहेगा और आप कई सारे शानदार इनाम पा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम इवेंट में मौजूद इनाम, कीमत और अन्य जानकारी पर नज़र डालेंगे।


Free Fire MAX में Strokes Ring इवेंट: इनाम, कीमत और हासिल करने का तरीका

नया इवेंट (Image Credit Garena/Screenshot)
नया इवेंट (Image Credit Garena/Screenshot)

Strokes Ring इवेंट को हाल ही में शामिल किया गया है। 5 दिन और 7 घंटे तक यह इवेंट चल रहा है। नीचे इनामों की जानकारी है:

  • Street Strokes बंडल
  • Kingfisher – Wound Strokes स्किन
  • Alley Strokes बंडल
  • मोटरबाइक – Thunderstrokes स्किन
  • 100x यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  • 10x यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  • 5x यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  • 3x यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  • 2x यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  • 1x यूनिवर्सल रिंग टोकन

एक्सचेंज सेक्शन की जानकारी नीचे दी गई है:

  • Street Strokes बंडल: 200 यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  • Kingfisher – Wound Strokes स्किन: 200 यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  • Alley Strokes बंडल: 175 यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  • Motorbike – Thunderstrokes स्किन: 50 यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  • नेम चेंज कार्ड: 40 यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  • रूम कार्ड: 15 यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  • क्यूब फ्रैग्मेंट: 5 यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  • FAMAS Metallic वेपन लूट क्रेट: 4 यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  • AN94 Cataclysm लूट क्रेट: 4 यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  • Water Elemental लूट क्रेट: 4 यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  • Tagger वेपन लूट क्रेट: 4 यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  • आर्मर क्रेट: 1 यूनिवर्सल रिंग टोकन
  • सप्लाई क्रेट: 1 यूनिवर्सल रिंग टोकन
  • पॉकेट मार्केट: 1 यूनिवर्सल रिंग टोकन
  • बाउंटी टोकन: 1 यूनिवर्सल रिंग टोकन
  • बोनफायर: 1 यूनिवर्सल रिंग टोकन
  • एयरड्रॉप ऐड: 1 यूनिवर्सल रिंग टोकन
  • सीक्रेट क्लू: 1 यूनिवर्सल रिंग टोकन

Strokes Ring इवेंट द्वारा इनाम कैसे हासिल करें?

आप नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करके आयटम्स खरीद सकते हैं:

स्टेप 1: Free Fire MAX को अपने फोन पर खोलें और लॉगिन करें।

स्टेप 2: लक रॉयल सेक्शन में जाएं और यहां से आपको Strokes Ring इवेंट को चुनना है।

स्टेप 3: आपके सामने सभी इनाम आ जाएंगे और फिर आपको डायमंड्स द्वारा स्पिन करने के दो विकल्प मिलेंगे।

स्टेप 4: आपको डायमंड्स खर्च करके लगातार स्पिन करना है और इसके बदले आप इनाम क्लेम कर पाएंगे।

यहां से इनाम नहीं मिलते हैं, तो आप एक्सचेंज सेक्शन से आयटम्स पा सकते हैं।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications