Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में लगातार अलग-अलग लक रॉयल्स को जोड़ा जाता है। कुछ दिनों पहले ही Thompson Royale नाम का इवेंट आया है। आप इसमें हिस्सा लेकर कुछ शानदार गन स्किन्स और लूट क्रेट्स हासिल कर सकते हैं। आपको इसमें ढेरों डायमंड्स खर्च करने पड़ेंगे। इस आर्टिकल में हम नए लक रॉयल में मौजूद सभी इनामों पर नज़र डालने वाले हैं। Free Fire MAX में Thompson Royale इवेंट में मौजूद सभी इनामों की लिस्ट View this post on Instagram Instagram Postगेम के अंदर 16 मार्च 2024 को Thompson Royale की एंट्री हुई है। इसमें Thompson – Galactic Panthera जैसी जबरदस्त और रेयर स्किन्स मौजूद हैं। इसके अलावा भी कुछ अलग-अलग आयटम्स आपको यहां मिलेंगे। आपको इवेंट में यह सभी इनाम देखने को मिल रहे हैं:Thompson – Galactic Panthera स्किन Thompson – Dawnbreaker Lynx स्किनThompson – Firehound Jaguar स्किनThompson – Hoarfrost Cheetah स्किनBookie (टॉप)Dizzy EyesGolden Jazz Headicबैकपैक – Moco Month स्किनFemale Techwear (वेस्ट)Hip-Hop सनग्लास Princess’ हेयर Party Panda पेट स्किन AN94 Cataclysm वेपन लूट क्रेट Winterlands M1014 वेपन लूट क्रेटFAMAS Vampire वेपन लूट क्रेटLava Lustre (Charge Buster + G18) वेपन लूट क्रेटArtificial Intelligence वेपन लूट क्रेटBumblebee वेपन लूट क्रेटSkyline लूट क्रेटMaster of Minds वेपन लूट क्रेटआर्मर क्रेट सप्लाई क्रेट Supply Crateलेग पॉकेट्स पॉकेट मार्केट बोनफायर एयरड्रॉप ऐड सीक्रेट क्लू बाउंटी टोकन आपको बता दें कि 50 स्पिंस में आपको एक लिजेंड्री आयटम जरूर मिलेगा। आपको इसके पहले भी मिल सकता है लेकिन 50 में जरूर मिलेगा ग्रैंड प्राइज दोबारा रिपीट नहीं होगा और यह एक जबरदस्त चीज़ है। ध्यान रखें कि आपको सभी स्किन्स पाने के लिए लगभग 200 स्पिंस तक लग सकते है। अगर आपके पास Free Fire MAX में ज्यादा डायमंड्स नहीं हैं, तो फिर आपको किसी और जगह इन्हें उपयोग करना चाहिए। इस लक रॉयल में काफी पैसा खर्च होगा।