Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में लगातार टॉप-अप इवेंट को जोड़ा जाता है। फिलहाल 100% बोनस टॉप-अप इवेंट समाप्त हुआ था। उसके तुरंत बाद गरेना ने TWIST टॉप-अप इवेंट को शामिल कर दिया है। इस टॉप-अप इवेंट में खिलाड़ियों को मुफ्त आकर्षक रिवॉर्ड्स मिल रहे हैं, जिसमें Twist इमोट और Rubescent War बंडल शामिल है।
इवेंट में मौजूद रिवॉर्ड्स खिलाड़ियों को जरूरत के आधार पर मिलेंगे। सभी इनामों को प्राप्त करने के लिए कुल 1200 डायमंड्स का टॉप-अप करना होगा। खैर, इस आर्टिकल में हम TWIST टॉप-अप इवेंट की पूरी जानकारी देने वाले हैं।
Free Fire MAX में TWIST टॉप-अप इवेंट: मुफ्त में पाएं Chroma Twist Twist इमोट और Rubescent War बंडल
Free Fire MAX में TWIST टॉप-अप इवेंट की जानकारी नीचे दी गई है, जिसके मुताबिक मुफ्त में रिवॉर्ड प्राप्त कर सकते हैं:
- 100 डायमंड्स के टॉप-अप पर मुफ्त में Chroma Twist Twist इमोट मिल रहा है।
- 300 डायमंड्स के टॉप-अप पर मुफ्त में Rubescent War (टॉप) मिल रहा है।
- 500 डायमंड्स के टॉप-अप पर मुफ्त में Rubescent War (बॉटम) मिल रहा है।
- 700 डायमंड्स के टॉप-अप पर मुफ्त में Rubescent War (मास्क) मिल रहा है।
- 1200 डायमंड्स के टॉप-अप पर मुफ्त में Rubescent War (हेड) मिल रहा है।
ऊपर मौजूद रिवॉर्ड्स खिलाड़ियों को जरूरत के अनुसार डायमंड्स टॉप-अप करने पर मुफ्त में मिलेंगे। अगर खिलाड़ियों को एक साथ में सभी रिवॉर्ड्स प्राप्त करना है। उन्हें 1200 डायमंड्स का टॉप-अप करना होगा। उसके बाद में सभी आइटम्स को टॉप-अप इवेंट में जाकर क्लेम कर सकते हैं।
Free Fire MAX में डायमंड्स का टॉप-अप करके मुफ्त में इमोट और बंडल कैसे प्राप्त करें?
Free Fire MAX में डायमंड्स का टॉप-अप करना आसान होता है। जिन खिलाड़ियों को टॉप-अप करते नहीं आता है। वो यहां पर दी गई स्टेप्स को फॉलो करके डायमंड्स का टॉप-अप कर सकते हैं:
स्टेप 1: स्मार्टफ़ोन में Free Fire MAX गेम को ओपन करना होगा। स्क्रीन पर ऊपर की तरफ डायमंड वाले बटन पर टच करके डायमंड टॉप-अप सेंटर को ओपन करें। गेमर्स जरूरत के आधार पर डायमंड टॉप-अप का चयन करें।
स्टेप 2: भारतीय तरीके से कीमत के अनुसार पेमेंट करना होगा। डायमंड का टॉप-अप होने के बाद प्लेयर्स को TWIST टॉप-अप इवेंट को खोलना करना होगा।
स्टेप 3: दायीं ओर पीले रंग के क्लेम बटन पर टच करके आइटम को मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं।