क्या Free Fire MAX के अनलिमिटेड डायमंड्स मोड को इस्तेमाल करने पर अकाउंट हमेशा के लिए बैन होता है?

Free Fire MAX image credit ff.garena.com
Free Fire MAX image credit ff.garena.com

Free Fire MAX में कई लोग डायमंड्स के हैक्ड या मोड वर्जन का इस्तेमाल करने की कोशिश करते हैं। उनके मन में सवाल रहता है कि क्या इस तरह की चीज़ें करके अकाउंट बैन होगा या नहीं।


क्या Free Fire MAX के अनलिमिटेड डायमंड्स मोड को इस्तेमाल करने पर अकाउंट हमेशा के लिए बैन होता है?

Things that lead to permanent account suspensions (image via Garena)
Things that lead to permanent account suspensions (image via Garena)

Free Fire MAX के रिलीज होने के बाद से हैक्स और चीटर्स ने लगातार चीज़ों में छेड़-छाड़ करने की कोशिश की है। कई लोग गेम को हैक करने की कोशिश करते हैं। इसके लिए Garena ने "zero tolerance policy" निकाली है। इसकी मदद से चीटिंग करने वाले प्लेयर्स आसानी से पकडे जाते हैं। साथ ही वो गेम से तुरंत बैन भी हो जाते हैं। अगर आप नीचे दी गई कोई भी चीज़ कर रहे हैं, तो फिर अकाउंट जरूर बैन हो सकता है:

  • मोड ऐप्स का इस्तेमाल करना।
  • ऐसे टूल्स का उपयोग करना, जो डेवलपर्स ने नहीं बनाया।
  • अनऑफिशियल वर्जन उपयोग करना।
  • मोड फाइलर्स का इस्तेमाल करना।
  • ग्लीच या बग्स से गेम में फायदा उठाना।
  • अजीब बर्ताव दिखना (हैक करना)
  • Free Fire MAX के सिस्टम को बायपास करना

अगर आप किसी भी तरह का डायमंड हैक या मोड उपयोग करते हैं, तो आपका अकाउंट हमेशा के लिए बैन हो जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि किस तरह के निर्णय को एक बार लेने के बाद बदला नहीं जा सकता है। साफ तौर पर आपकी पूरी मेहनत एक गलती से खराब हो सकती है।

यह Garena की जीरो-टॉलरेंस पॉलिसी बढ़िया है (image via Garena)
यह Garena की जीरो-टॉलरेंस पॉलिसी बढ़िया है (image via Garena)

Free Fire की Anti-Hack Operations टीम ने बताया है कि किसी भी तरह का हैक उपयोग करना पॉलिसी के खिलाफ है और तुरंत ही एक्शन लिया जाता है। आपको बता दें कि Free Fire MAX का डाटा सर्वर पर रहता है और वहीं स्टोर किया जाता है। ऐसे में आपकी कोई भी जानकारी किसी भी मोड या हैक वर्जन से बदली नहीं जा सकती है। डायमंड्स की संख्या हमेशा उतनी ही रहती है।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications