Free Fire MAX में डायमंड्स का काफी ज्यादा महत्व है। असल में यह गेम की करंसी है और कई लोग इसे इस्तेमाल करते हैं। डायमंड्स को असली पैसे देने पर खरीदा जा सकता है। कई लोगों के पास पैसे नहीं रहते हैं। ऐसे में वो अलग-अलग तरह ढूंढते हैं। कई लोग डायमंड्स जनरेटर्स का उपयोग करने का निर्णय लेते हैं। हालांकि, सभी के मन में सवाल रहता है कि यह जनरेटर्स काम करते हैं या नहीं। इस आर्टिकल में इसी चीज़ को लेकर बात करेंगे।
Free Fire MAX में अनलिमिटेड डायमंड ट्रिक काम करती है या नहीं, जानिए इस विषय में पूरी डिटेल्स
डायमंड्स असल में Garena के डाटा में स्टोर रहते हैं और ऑनलाइन सर्वर पर उपलब्ध रहते हैं। ऐसे में कोई भी थर्ड पार्टी ऐप या वेबसाइट किसी भी तरह से आपके अकाउंट की डिटेल्स को नहीं बदल सकती। ऐसे में साफ है कि इस तरह के डेमन जनरेटर्स काम नहीं करते हैं। साथ ही आपको स्क्रिप्ट्स, मोड्स और हैक्स से दूर रहना चाहिए।
Garena की FF एब्यूज पॉलिसी के अनुसार किसी भी तरह के ऐसे ऐप या प्लेटफार्म को इस्तेमाल करना पॉलिसी के खिलाफ है, जिससे गेम में बदलाव हो। अगर आप पॉलिसी के खिलाफ जाते हैं, तो फिर अकाउंट हमेशा के लिए बैन हो जाएगा। मोड्स और स्क्रिप्ट्स भी इसी चीज़ में गिनी जाती है और ऐसे में आपको इनसे भी पूरी तरह दूर रहना चाहिए।
Garena ने अपनी वेबसाइट पर जरूर ही स्कैम और फ्रॉड्स को लेकर जानकारी दी है। अगर आपको मुफ्त में डायमंड्स चाहिए, तो कई सारी GPT वेबसाइट है, जहां आप अलग-अलग टास्क करके पॉइंट्स पा सकते हैं। इनमें काफी मेहनत लगती है और मुफ्त में डायमंड्स आसानी से मिलना लगभग नामुमकिन है।