Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) की मुख्य इन-गेम करेंसी डायमंड्स हैं। आप डायमंड्स का उपयोग करके कई जबरदस्त चीज़ें पा सकते हैं। कई लोग इसी लालच में खुद के पैसे खर्च करने के बजाय ट्रिक्स, मोड्स या फिर जनरेटर्स का उपयोग करने की कोशिश करते हैं। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि क्या इस तरह की चीज़ें काम करती हैं, या नहीं।
Free Fire MAX की अनलिमिटेड डायमंड ट्रिक्स और जनरेटर्स सही मायने में काम करते हैं, या नहीं?
डायमंड्स असल में Garena के सर्वर पर होते हैं। दूसरी ओर थर्ड-पार्टी ऐप्स का उपयोग पूरी तरह से वर्जित है। इसी के चलते डायमंड्स को बदलना नामुमकिन है। कई जनरेटर्स दावा करते हैं कि जानकारी डालने और सर्वे करने से डायमंड्स आपके अकाउंट में आ जाएंगे। असल में इनके सर्वे इस तरह से डिजाइन किए जाते हैं, जिसके चलते यह काम ही नहीं कर पाते हैं।
डायमंड्स असल में सर्वर पर स्टोर होते हैं और ऐसे में किसी भी तरह के मोड्स या ट्रिक द्वारा आप सर्वर में बदलाव नहीं कर सकते हैं। इससे साफ होता है कि इस तरह की ट्रिक्स काम नहीं करती हैं।
Garena की पॉलिसी के अनुसार इस तरह की चीज़ें उपयोग करना पूरी तरह से वर्जित है। अगर आप ऐसा कुछ करते हैं, तो फिर यह चीज़ चीटिंग में आती हैे।
Garena का सिस्टम बहुत अच्छा है और उनके एंटी-हैक सिस्टम द्वारा आप आसानी से पकड़े जाएंगे। ध्यान रखने वाली बात यह है कि आपका अकाउंट इसी के चलते हमेशा के लिए बैन हो जाएगा।
Free Fire MAX के लिए मुफ्त डायमंड्स पाने के लीगल तरीके क्या है?
Free Fire MAX के लिए डायमंड्स पाने के कुछ लीगल तरीके भी है। इसमें मेहनत और समय दोनों लगता है। आप Google Opinion Rewards, Swagbucks और Poll Pay जैसी ऐप्स का उपयोग करके पॉइंट्स हासिल कर सकते हैं और फिर उन्हें रिडीम करते हुए डायमंड्स पा सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल प्ले गिफ्ट कार्ड खरीदना होगा।