Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में अभी कुछ अहम इवेंट्स की एंट्री देखने को मिली। जल्द ही एक और इवेंट शामिल होने वाला है। Play With Friends इवेंट समय-समय पर जोड़ा जाता है। आप इसमें हिस्सा लेकर कुछ बेहतरीन चीज़ें अपने अकाउंट के साथ मुफ्त में जोड़ सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आने वाले इसी इवेंट को लेकर बात करने वाले हैं।
Free Fire MAX में जल्द ही रिलीज किए जाने वाले नए Play With Friends इवेंट को लेकर छोटी-बड़ी हर जानकारी
डेवलपर्स द्वारा 16 फरवरी 2024 को Play With Friends इवेंट रिलीज किया जाने वाला है। आप इसमें हिस्सा लेकर कुछ बेहतरीन चीज़ें पा सकते हैं। यह इवेंट 28 फरवरी 2024 तक चलेगा। इसमें आपको सिर्फ अपने दोस्तों के साथ मैच खेलने हैं। मिशन कुछ इस तरह से रहने वाले हैं:
- दोस्तों के साथ 4 मैच खेलने पर दो Wings लूट क्रेट मुफ्त में पाएं।
- दोस्तों के साथ 8 मैच खेलने पर तीन डायमंड रॉयल वाउचर पाएं।
- दोस्तों के साथ 12 मैच खेलकर पेट या वाउचर्स हासिल करें।
अमूमन खिलाड़ी अपने दोस्तों के साथ ही खेलना पसंद करते हैं। इसमें किसी भी मोड के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। इसका साफ तौर पर यह अर्थ है कि आप किसी भी मोड का हिस्सा बनकर इस मिशन को पूरा कर सकते हैं। रिलीज होने के तुरंत बाद ही अगर आपको इसका लाभ उठाना है, तो फिर आपको दोस्तों के साथ क्लैश स्क्वाड मोड जरूर खेलना चाहिए।
आप एक दिन में ही 12 मुकाबले पूरे करते हुए तीनों इनामों को एक बार में क्लेम कर सकते हैं। इनाम पाने के लिए टास्क करने के बाद आपको इवेंट सेक्शन में जाना है और यहां Play With Friends इवेंट को खोलना है। आपको Free Fire MAX में तीनों ही इनामों के सामने क्लेम का बटन दिखेगा, उसपर क्लिक करें। इसी के साथ इनाम आपके अकाउंट के साथ जुड़ जाएगा।