Free Fire MAX में Wall Royale इवेंट की हुई एंट्री: पाएं लिजेंड्री ग्लू वॉल स्किन्स हासिल करने का मौका

Free Fire MAX (Image Credit ff.garena.com)
Free Fire MAX (Image Credit ff.garena.com)

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में लगातार लक रॉयल्स को जोड़ा जाता है। Wall Royale इवेंट की एंट्री 30 मार्च 2024 को हुई थी। इस इवेंट में आपको 4 लिजेंड्री ग्लू वॉल्स मिलती हैं। आप यहां स्पिन करके डायमंड्स खर्च करते हुए जबरदस्त आयटम्स प्राप्त कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम Wall Royale इवेंट के बारे में बात करेंगे।


Free Fire MAX में Wall Royale इवेंट की हुई एंट्री: पाएं लिजेंड्री ग्लू वॉल स्किन्स हासिल करने का मौका

यह इवेंट दो हफ्तों तक रहेगा (Image via Garena)
यह इवेंट दो हफ्तों तक रहेगा (Image via Garena)

आपको लगभग 50 स्पिंस में एक ग्लू वॉल स्किन जरुरी मिलेगी। एक स्पिन की कीमत यहां पर 9 डायमंड्स हैं। इसी बीच आप 10+1 स्पिन के पैक को 90 डायमंड्स में पा सकते हैं। स्पिन करने पर आपको यह सभी इनाम मिलेंगे:

  • ग्लू वॉल - Glistening Nightstar स्किन
  • ग्लू वॉल - Haven Guardian स्किन
  • ग्लू वॉल - Bonebruiser Scorch स्किन
  • ग्लू वॉल - Crack of Dawn स्किन
  • Snow Day (टॉप)
  • Hotshot (मेल) (टॉप)
  • Hotshot (मेल) (बॉटम)
  • Cheerleader (स्कर्ट)
  • Sneaker (Vogue)
  • Destinys
  • बैकपैक – The Baby Clown स्किन
  • बैट – Booyah Day स्किन
  • AK47 – Water Balloon वेपन लूट क्रेट
  • M4A1 Wild Carnival वेपन लूट क्रेट
  • SCAR Phantom Assassin वेपन लूट क्रेट
  • Lunar New Year वेपन लूट क्रेट
  • Victory Wings लूट क्रेट
  • Game Streamer वेपन लूट क्रेट
  • Private Eye वेपन लूट क्रेट
  • Master of Minds वेपन लूट क्रेट
  • आर्मर क्रेट
  • सप्लाई क्रेट
  • लेग पॉकेट्स
  • पॉकेट मार्केट
  • बोनफायर
  • एयरड्रॉप एड
  • सीक्रेट क्लू
  • बाउंटी टोकन्स

Wall Royale द्वारा इनाम कैसे हासिल करें?

इनाम पाना आसान है (Image via Garena)
इनाम पाना आसान है (Image via Garena)

आपको नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करना होगा:

स्टेप 1: Free Fire MAX को अपने फोन पर खोलें और “Luck Royale” के बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 2: आपको कई सारे इवेंट्स नज़र आएंगे, यहां Wall Royale को चुनना होगा।

स्टेप 3: आपको स्पिन करने के विकल्प दिखेंगे, उनका उपयोग करें।

किस्मत रही, तो फिर आपको इनाम मिल जाएगा। इनाम एकदम रैंडम होते हैं और किस्मत पर ही मिलते हैं।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications