Free Fire MAX में Wall Royale इवेंट: लिजेंड्री इनाम और उन्हें किस तरह हासिल करें?

Free Fire MAX (Image Credit ff.garena.com)
Free Fire MAX (Image Credit ff.garena.com)

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में नया Wall Royale आया है। इसे 28 अप्रैल 2024 को जोड़ा गया था और यह एक हफ्ते तक गेम में रहेगा। इस आर्टिकल में हम इवेंट में मौजूद इनाम और उन्हें हासिल करने के तरीके के बारे में जानेंगे।


Free Fire MAX में Wall Royale इवेंट: लिजेंड्री इनाम और उन्हें किस तरह हासिल करें?

इवेंट एक हफ्ते तक रहेगा (Image via Garena)
इवेंट एक हफ्ते तक रहेगा (Image via Garena)

Wall Royale इवेंट 4 मई 2024 तक गेम में रहने वाला है। इसमें कुछ बेहतरीन ग्लू वॉल्स हैं। यहां एक स्पिन की कीमत 9 डायमंड्स हैं और आप 10+1 स्पिन आसानी से 90 डायमंड्स में कर सकते हैं। नीचे इनामों की लिस्ट है:

  • Dragon Shield ग्लू वॉल स्किन
  • Ecstatic Explosion ग्लू वॉल स्किन
  • Nutty Quirk ग्लू वॉल स्किन
  • Divinity Blast ग्लू वॉल स्किन
  • Waterworks Trooper (टॉप)
  • Seabreeze Trooper (टॉप)
  • Waterworks Trooper (बॉटम)
  • Seabreeze Trooper (बॉटम)
  • Sports Shoes (ग्लो)
  • Sports Shoes (येलो)
  • Snow Doom पैन स्किन
  • Snow Slicer पारंग स्किन
  • Booyah Day वेपन लूट क्रेट
  • Lucky Koi वेपन लूट क्रेट
  • Persia Prowess वेपन लूट क्रेट
  • Amber Megacypher वेपन लूट क्रेट
  • Victory Wings लूट क्रेट
  • Game Streamer वेपन लूट क्रेट
  • Private Eye वेपन लूट क्रेट
  • Master of Minds वेपन लूट क्रेट
  • आर्मर केट
  • सप्लाई क्रेट
  • लेग पॉकेट्स
  • पॉकेट मार्केट
  • बोनफायर
  • एयरड्रॉप ऐड
  • सीक्रेट क्लू
  • बाउंटी टोकन

50 या उससे कम स्पिन में आपको एक ग्रैंड इनाम जरूर मिलेगा। अगर आपके पास ढेर सारे डायमंड्स हैं, तो यह इनाम पाने का बेहतरीन विकल्प है।


Wall Royale इवेंट का किस तरह से हिस्सा बनें?

यह इवेंट मौजूद है (Image via Garena)
यह इवेंट मौजूद है (Image via Garena)

आप नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करके नए इवेंट में हिस्सा ले सकते हैं:

स्टेप 1: Free Fire MAX को अपने फोन पर खोलें और लॉगिन करें।

स्टेप 2: आपको लक रॉयल के सेक्शन में जाते हुए वॉल रॉयल को चुनना है।

स्टेप 3: आपको स्पिन करने के दो विकल्प मिलेंगे। स्पिन करें और फिर आपको इनाम मिल जाएंगे।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications