Free Fire Max में साप्ताहिक और मासिक मेंबरशीप ऑफर : कीमत, फायदे और VIP बैज की खास जानकारी 

साप्ताहिक और मासिक मेंबरशीप (Image Credit : Garena)
साप्ताहिक और मासिक मेंबरशीप (Image Credit : Garena)

Free Fire Max के डेवलेपर्स ने OB30 अपडेट में मेंबरशीप का फीचर्स वर्ष 2021 में खिलाड़ियों को प्रदान किया था। इस फीचर्स की सहायता से प्लेयर्स डायमंड्स को काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं। डेवेल्पर्स ने गेम के अंदर खिलाड़ियों को दो विकल्प प्रदान किये हैं। जैसे साप्ताहिक और मासिक मेंबरशीप आदि।

Free Fire Max में गेम के अंदर साप्ताहिक मेंबरशीप खिलाड़ियों को सिर्फ सात दिनों के लिए प्रदान होती है। हालांकि, मासिक मेंबरशीप खिलाड़ियों को गेम के अंदर पुरे एक महीने तक प्रदान की जाती है।

इन दोनों में खिलाड़ियों को अलग-अलग फीचर्स मिलते है। तो आइए इस आर्टिकल में हम मेंबरशीप के बारे में पूरी जानकारी बताने वाले हैं।


Free Fire Max में साप्ताहिक और मासिक मेंबरशीप ऑफर : कीमत, फायदे और VIP बैज की खास जानकारी

मेंबरशीप की कीमत

मेंबरशीप की कीमत (Image Credit :Garena)
मेंबरशीप की कीमत (Image Credit :Garena)

Free Fire Max की प्रीमियम करेंसी डायमंड्स को खरीदने के लिए इंटरनेट पर अनेक विकल्प उपलब्ध है। हालांकि, अधिकांश प्लेयर्स कम कीमत में डायमंड्स को खरीदने के रास्ते खोजते रहते हैं। इसलिए, मेंबरशीप खिलाड़ियों के लिए सबसे फायदेमंद तरीका है।

प्लेयर्स गेम के अंदर से साप्ताहिक मेंबरशीप को 159 भारतीय रूपये में खरीद सकते हैं। हालांकि, मासिक मेंबरशीप को 799 भारतीय रूपये में खरीदा जा सकता है।


मेंबरशीप के फायदे

youtube-cover

इन दोनों मेंबरशीप के अंदर खिलाड़ियों को अलग-अलग फीचर्स प्राप्त होते हैं। इन सभी की जानकारी यहां पर दी गई है

साप्ताहिक मेंबरशीप के फीचर्स

  • डायमंड्स : 450 (100 डायमंड्स तुरंत, 350 लॉगिन करने पर खिलाड़ियों को मिलते है - 50 प्रतिदिन)
  • स्पेशल साप्ताहिक मेंबर आइकन
  • डिस्काउंट स्टोर
  • सेकंड चांस
  • मुफ्त 8x यूनिवर्सल EP बैज

मासिक मेंबरशीप के फीचर्स

  • डायमंड्स : 2600 (500 डायमंड्स तुरंत , 2100 लॉगिन करने पर खिलाड़ियों को मिलते हैn - 70 प्रतिदिन)
  • स्पेशल साप्ताहिक मेंबर आइकन
  • डिस्काउंट स्टोर
  • 5x सेकंड चांस
  • मुफ्त 60x यूनिवर्सल EP बैज
  • वेपन स्किन गिफ्ट बॉक्स (मुफ्त में पुरे 30 दिन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं)

Free Fire Max में मेंबरशीप को किस प्रकार खरीद सकते हैं?

Free Fire Max में मेंबरशीप को खरीदने के लिए यहां पर आसान स्टेप्स दी गई है:

स्टेप 1: खिलाड़ियों को फ्री फायर मैक्स गेम चालू करना पड़ेगा।

स्टेप 2: गेमिंग स्क्रीन खुलने के बाद सबसे ऊपर डायमंड बटन दिख जाएगा।

स्टेप 3: उसपर टच करके अंदर जाए। उसके बाद में लेफ्ट साइड मेंबरशीप का बटन दिख जाएगा।

स्टेप 4: क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर प्लेयर्स को साप्ताहिक और मासिक मेंबरशीप दिख जाएगी। प्लेयर्स अपनी पसंद के अनुसार किसी भी एक मेंबरशीप का चयन करें।

स्टेप 5: कीमत के अनुसार भारतीय तरीके से पेमेंट करें।

Edited by Sawan E-Sports
App download animated image Get the free App now