Free Fire MAX में Wound Strokes VSS इवेंट: इनाम, कीमत और हासिल करने का तरीका

Free Fire MAX (Image Credit ff.garena.com)
Free Fire MAX (Image Credit ff.garena.com)

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में Wound Strokes VSS लकी व्हील इवेंट की हाल ही में एंट्री हुई है। इसमें VSS गन स्किन समेत कई अन्य शानदार इनाम मौजूद हैं। इस आर्टिकल में हम उसी Wound Strokes VSS इवेंट को लेकर बात करेंगे।

Ad

Free Fire MAX में Wound Strokes VSS इवेंट: इनाम, कीमत और हासिल करने का तरीका

Wound Strokes स्किन (Image via Garena/Screenshot)
Wound Strokes स्किन (Image via Garena/Screenshot)

Wound Strokes VSS इवेंट को हाल ही में जोड़ा गया है। यह इवेंट 5 और दिनों तक चलने वाला है और ऐसे में खिलाड़ियों के पास काफी समय होगा। इनामों की जानकारी नीचे दी गई है:

Ad
  • VSS - Wound Stroke स्किन
  • क्यूब फ्रैग्मेंट
  • Moonlight Ballad (Kingfisher + Desert Eagle) वेपन लूट क्रेट
  • Monster Truck - Snow Cruiser स्किन
  • पेट फूड
  • सप्लाई क्रेट
  • पैराशूट - Ending Incoming स्किन
  • Titanium वेपन लूट क्रेट
  • आर्मर क्रेट
  • Scythe - Wound Strokes स्किन

आपको ऊपर दिए गए दो इनामों को हटाना है, जिन्हें आप हासिल नहीं करना चाहते। बाकी आयटम्स पर आप डायमंड्स खर्च करके शानदार चीज़ें पा सकते हैं। दो डायमंड्स हटाने के बाद आपको स्पिन करने होंगे। हर एक स्पिन के साथ डायमंड्स की कीमत बढ़ेगी। 9, 19, 39, 69, 99, 149, 199 और 499 की रेंज में स्पिन होंगे।

नया लकी व्हील इवेंट (Image via Garena/Screenshot)
नया लकी व्हील इवेंट (Image via Garena/Screenshot)

Wound Strokes VSS इवेंट द्वारा आयटम्स कैसे हासिल करें?

आप नीचे दी गई स्टेप्स का पालन कर सकते हैं:

Ad

स्टेप 1: Free Fire MAX को अपने फोन पर खोलें और लॉगिन करें।

स्टेप 2: आपको लक रॉयल सेक्शन में जाना है।

स्टेप 3: Wound Strokes VSS इवेंट के सेक्शन में जाएं।

स्टेप 4: आपको दो आयटम्स को हटाना है, जिन्हें आपको नहीं हासिल करना है।

स्टेप 5: आपको बाकी आयटम्स को पाने के लिए स्पिन करने होंगे। आपको यहां पर कई डायमंड्स खर्च करने होंगे।

इस तरह से आप गन स्किन्स, ट्रक स्किन और अन्य बेहतरीन आयटम्स को पा सकते हैं।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications