Free Fire MAX और Justin Bieber के कोलैबरेशन और कैरेक्टर को लेकर पूरी जानकारी

बड़ा कोलैबरेशन होने वाला है  (Image via Garena)
बड़ा कोलैबरेशन होने वाला है (Image via Garena)

Free Fire MAX में समय-समय पर कोलैबरेशन देखने को मिलते हैं। जल्द ही Free Fire को 5 साल पूरे हो जाएंगे और इस खास मौके पर उनका प्रसिद्ध सिंगर और म्यूजिशियन जस्टिन बीबर के साथ कोलैबरेशन आने वाला है। इस आर्टिकल में हम उनके और Free Fire MAX के कोलैबरेशन के बारे में बात करेंगे।

Ad

Free Fire MAX और Justin Bieber के कोलैबरेशन इवेंट को लेकर पूरी जानकारी

 गेम में कई खास इवेंट्स आने वाले हैं (Image via Garena)
गेम में कई खास इवेंट्स आने वाले हैं (Image via Garena)

Free Fire की 5वीं सालगिरह जस्टिन बीबर के साथ कोलैबरेशन द्वारा होगी। इस सिंगर के साथ उनका एक खास गण भी आएगा और इसकी 27 अगस्त को गेम में पहली परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी। इसी डीन द्वारा सालगिरह का सेलिब्रेशन शुरू होगा। आधिकारिक घोषणा में बताया गया:

Ad
“Garena ने Free Fire की 5वीं सालगिरह के सेलिब्रेशन पर प्रसिद्ध सिंगर जस्टिन बीबर के साथ कोलैबरेशन करने का निर्णय लिया है। यह सबसे बड़ी तारीख रहने वाली है और इस साल त्यौहार में खिलाड़ियों के कई पसंदीदा थीम्ड कंटेंट, इनाम और गिवअवे देखने को मिलेंगे। साथ ही कोलैबरेशन ढेरों इवेंट्स भी होंगे। यह गेम के अंदर और बाहर दोनों जगहों पर देखने को मिलेंगे।”

अगले महीने के अंत में कोलैबरेशन की शुरुआत होगी लेकिन अभी से फैंस उत्साहित नजर आ रहे हैं।


Justin Bieber कैरेक्टर के बारे में जानकारी

यह काफी अच्छा रहा है (Image via Garena)
यह काफी अच्छा रहा है (Image via Garena)

ताकत का नाम: Silent Sentinel

Ad

ताकत का प्रकार: पैसिव

J.Biebs असल में जस्टिन बीबर के कैरेक्टर का नाम है और इसके पास Silent Sentinel नाम की ताकत है। इसकी मदद से खिलाड़ी और उनके साथी 6 मीटर के अंदर 7% तक डैमेज को रोक सकते हैं और इसके लिए EP का उपयोग होगा। साथ ही आपके साथियों द्वारा ली गई EP उन्हें वापस मिल जाती है। लेवल बढ़ाने पर यह कैरेक्टर ज्यादा बेहतर हो जाता है।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications