Free Fire MAX के फेमस यूट्यूबर AS Gaming की सालाना और एक महीने की कमाई कितनी है? 

Free Fire MAX के यूट्यूबर AS Gaming (Photo: AS Gaming Instagram)
Free Fire MAX के यूट्यूबर AS Gaming (Photo: AS Gaming Instagram)

AS Gaming Monthly & Yearly Income: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) के भारत में कई सारे यूट्यूबर हैं और कुछ अपने अनोखे अंदाज के कारण नाम बनाने में सफल हुए हैं। AS Gaming भी फेमस यूट्यूबर हैं और उनके करोड़ों में सब्सक्राइबर्स हैं। वो अपने चैनल पर एक्टिव रहते हैं और गेमप्ले वीडियो & व्लॉग द्वारा सभी का खूब मनोरंजन करते हैं। कई लोग इस Free Fire MAX यूट्यूबर की एक महीने और पूरे साल दोनों की कमाई जाना चाहते हैं। इस आर्टिकल में हम उसी को लेकर बात करने वाले हैं।

Ad

Free Fire MAX के फेमस यूट्यूबर AS Gaming की सालाना और एक महीने की कमाई कितनी है?

Free Fire MAX के यूट्यूबर AS Gaming के स्टैट्स (Photo: Socialblade.com)
Free Fire MAX के यूट्यूबर AS Gaming के स्टैट्स (Photo: Socialblade.com)

AS Gaming की महीने की कमाई लगभग 4 हजार डॉलर्स से लेकर 64 हजार डॉलर्स के बीच है। भारतीय रुपयों में बताएं, तो उनकी कमाई 3 लाख 36 हजार रूपये से लेकर 53 लाख 80 हजार के करीब है। अगर उनकी सालाना कमाई की बात की जाए, तो यह 48 हजार डॉलर्स से लेकर 7 लाख 76 डॉलर्स के बीच है। भारतीय रुपयों के अनुसार वो साल में 40 लाख 35 हजार से लेकर 6 करोड़ 52 लाख रूपये के करीब कमाते हैं।

Ad

(नोट: इस आर्टिकल में मासिक और सालाना कमाई से जुड़ी सारी जानकारी Social Blade से ली गई है, जो यूट्यूबर्स के स्टैट्स के लिए एक पब्लिक प्लेटफॉर्म है।)


यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोअर्स हैं?

youtube-cover
Ad

AS Gaming अपने चैनल पर काफी एक्टिव हैं। वो 1544 वीडियो डाल चुके हैं और अभी इसपर 20.5 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। आप यहां क्लिक करके उनके यूट्यूब चैनल पर जा सकते हैं।

AS Gaming इंस्टाग्राम पर भी लोकप्रिय हैं। उनके यहां 3.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं और वो 199 पोस्ट डाल चुके हैं। आप यहां क्लिक करके उनके इंस्टाग्राम पर जा सकते हैं।

गरेना फ्री फायर मैक्स से जुड़ी खबरें और इवेंट्स को लेकर अपडेट्स आप यहां पा सकते हैं।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications