Free Fire MAX में Zombie Hunt Double Evil मोड के नियम और खेलने का तरीका

Free Fire MAX Image Credit ff.garena.com
Free Fire MAX Image Credit ff.garena.com

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में Zombie Hunt Double Evil मोड को आए थोड़ा समय हो गया है। यह पिछले कुछ ज़ॉम्बी मोड्स के मुकाबले काफी ज्यादा बेहतर है। कई लोग इसका भरपूर तरीके से आनंद ले रहे हैं। इस आर्टिकल में हम नए मोड, उसके नियम और खेलने के तरीके को लेकर बात करेंगे।

Free Fire MAX में Zombie Hunt Double Evil मोड के नियम और खेलने का तरीका

नए Zombie Hunt Double Evil मोड को थोड़े समय पहले लाया गया था। लॉबी में आने के बाद आपकी मुलाकात “Mr. V” और “The Butcher” से होगी, यह ज़ॉम्बी पार्टनर होंगे। दोनों ही काफी खतरनाक रहते हैं और उनके पास काफी ज्यादा लाइव्स रहती हैं। आपकी टीम को मिलकर इसकी हेल्थ को कम करना है और इन्हें खत्म करना है। समय रहने से पहले आपको ऐसा करना है और फिर आप इस मोड को जीत जाएंगे।

आपको वेंडिंग मशीन मिलेगी (Image via Garena)
आपको वेंडिंग मशीन मिलेगी (Image via Garena)

लॉबी में आने के बाद आपको वेंडिंग मशीन दिखेगी। इससे आप हथियार खरीद सकते हैं और आपके पास किसी भी एक चीज़ में सुधार करने का मौका रहेगा। ध्यान रहे कि उसी गन को चुनें, जो आपकी सूट होती है।

Free Fire MAX में Mr. V और The Butcher (Image via Garena)
Free Fire MAX में Mr. V और The Butcher (Image via Garena)

मैच की शुरुआत में Mr. V कुछ राउंड्स फायर करता है और इसके बाद उनके ज़ॉम्बी बॉस क्रेट से बाहर आते हैं। दोनों मिलकर अपनी आर्मी लेकर आते हैं। आपको उनके खिलाफ लड़ना होगा और यहां सर्वाइव करने की कोशिश करें। आप बुलेट्स को ज़ॉम्बी और उनके बॉस पर मारकर गोल्ड पा सकते हैं। इसी गोल्ड से हथियारों और ग्रेनेड्स को वेंडिंग मशीन द्वारा खरीदा जा सकता है।

आप जब भी मरेंगे, तुरंत रिवाइव हो जाएंगे। ऐसा सिर्फ टाइमर के बंद होने तक होगा। इस चीज़ के लिए आपको कुछ टोकन्स की जरूरत होगी। अब ज़ॉम्बी बॉस और Mr. V दोनों को समय खत्म होने से पहले धराशाई कर देते हैं, तो फिर आपकी जीत हो जाएगी। इसके बाद बूयाह का एक मैसेज स्क्रीन पर नज़र आ जाएगा।

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now