Free Fire काफी प्रसिद्ध बैटल रॉयल गेम है। इस गेम में अनोखे फीचर्स मौजूद है और इस वजह से गेम सबसे अलग साबित होता है। Free Fire में कई सारे कैरेक्टर्स, पेट्स, गन स्किन्स और अन्य चीज़ें मौजूद है। इन सब चीज़ों को पाने के लिए खिलाड़ियों को डायमंड्स का उपयोग करना होता है। हालांकि हर कोई डायमंड्स नहीं खरीद पाता क्योंकि इसके लिए असली पैसों की जरूरत होती है।
कुछ वीडियोस में Free Fire खेलने वाले खिलाड़ियों को डायमंड्स पाने के लिए मोड एप्लिकेशन उपयोग करने की सलाह दी जाती है। हालांकि, उनमें से ज्यादातर मोड काम नहीं करते। साथ ही इन्हें उपयोग करना लीगल नहीं है।
इस गेम में रैंक मोड भी है और कई सारे खिलाड़ी इसके शीर्ष पर पहुंचने की इच्छा रखते हैं। किउच खिलाड़ी इसके लिए मेहनत करते हैं वहीं कुछ गलत रास्ते का उपयोग करने का निर्णय लेते हैं। साथ ही वो वेबसाइट्स और वीडियोस को देखकर गेम का मोड वर्जन डाउनलोड कर लेते हैं।
Garena Free Fire ने कई बार बताया है कि मोड्स का उपयोग करना लीगल नहीं है और ऐसा करना निषेध है।
Free Fire का मोड ऐप उपयोग करने पर लग सकता है बैन
Garena Free Fire की ऑफिशियल साइट के FAQ पेज पर बताया गया था कि कोई भी थर्ड पार्टी एप्लिकेशन, जो Garena ने नहीं बनाई हो या गेम की फाइल्स में बदलाव किया गया हो, वो चीटिंग है।
Free Fire किसी भी तरह की चीटिंग को अलाव नहीं करता और इस वजह से गेम से आप हमेशा के लिए बैन हो सकते हैं।
Anti-Hack FAQ के पेज पर बताया गया है कि चीटिंग करने पर डिवाइस पर से हमेशा के लिए बैन कर दिया जाएगा।
जो भी वेबसाइट गेम में बदलाव करके मोड देने की बातें बताती है, वो ज्यादातर फैक होती है। इसके बावजूद किसी भी तरह के मोड का उपयोग करना गेमिंग के हिसाब से सही नहीं है।