Garena Free Fire एक टॉप रेटेड फ्री बैटल रॉयल गेम है जिसके 500M से ज़्यादा डाउनलोड्स हैं गूगल प्ले स्टोर पर जो इसकी लोकप्रियत दर्शाता है। यह गेम खिलाड़ियों को एक अच्छा एक्सपीरियंस देता है और एक मैच लगभग 10 मिनट तक चलता है।
हर बैटल रॉयल गेम की तरह इस गेम का भी एक रैंकिंग सिस्टम है जो इसको बहुत कॉम्पिटेटिव बनाता है। ऊपर की टियर पर पहुंचने के लिए और दोस्तों में सबसे अच्छा बनने के लिए कुछ खिलाड़ी मोड्स APK का इस्तेमाल करने लगते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको मोड्स इस्तेमाल करने के नुक्सान बताएंगे।
Free Fire mod APK v1 50.0 क्या है FREE FIRE में ?
Fire mod APK v1 50.0 मॉडिफाइड वर्जन है लेटेस्ट FREE FIRE क्लाइंट का। बहुत से यूट्यूब वीडियोस यह बताते हैं की इस मोड APK में ESP और AIMBOT जैसे फीचर्स हैं जिनका इस्तेमाल अवैध माना जाता है। कुछ मोड्स यह भी कहते हैं की वह खिलाड़ियों को अनगिनत डायमंड्स देते हैं , लेकिन यह सब झूठ है क्योंकि करेंसी की वैल्यू सर्वर में स्टोर की जाती है।
क्या Free Fire mod APK v1 50.0 वैध है ?
किसी भी मोड या स्क्रिप्ट का इस्तेमाल करना FREE FIRE में अवैध है। FAQ सेक्शन जो FREE FIRE की वेबसाइट पर मौजूद है, उसमे यह बताया गया है की ऐसे किसी भी क्लेट का इस्तेमाल करना चीटिंग माना जाता है और इस वजह से आपका अकाउंट हमेशा के लिए बैन हो जाएगा।
इसीलिए , Fire Fire mod APK v1 50.0 अवैध है। इसका या किसी भी और मोड का इस्तेमाल करना गलत है और हम इसके साख खिलाफ हैं।
FREE FIRE वालो की बहुत सख्त पॉलिसी है चीटिंग के खिलाफ। खिलाड़ी का अकाउंट बैन कर दिया जाएगा जैसे ही वह पकड़ा जाए चाहे वह खिलाड़ी उस समय मोड इस्तेमाल कर रहा हो या नहीं। FAQ में यह भी बताया गया है की FREE FIRE वाले चीटिंग में इस्तेमाल किए जाने वाला डिवाइस भी बैन कर देंगे।