Free Fire काफी ज्यादा प्रसिद्ध मोबाइल गेम है और इस साल अगस्त में Free Fire ने तीन साल पुरे कर लिए थे। इस खिलाड़ियों को उम्मीद थी कि जरूर ही कुछ बड़ी घोषणा होने वाली है और खबरें सामने आयी कि एक नया इवेंट आने वाला है।
Free Fire का नेटफ्लिक्स के मनी हाइस्ट के साथ कोलैबरेशन हुआ है और अगले इवेंट्स में कुछ बड़ी चीज़ें आने वाली है। जिन लोगों को नहीं पता है, उन्हें बता दें कि 'Money Heist' या 'La Casa De Papel' एक प्रसिद्ध नेटफ्लिक्स सीरीज है। कई सारे खिलाडी इस चीज़ का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।
29 जुलाई को ट्रेलर सामने आया था ये रहा वो ट्रेलर:
इंतजार खत्म हो गया है। Free Fire ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर बताया है कि 6 सितंबर को ऐतिहासिक कोलैबरेशन होने वाली है।
Free Fire x Money heist की कोलैबरेशन की जानकारी सामने आने वाली है
अधकारियों के अनुसार, 4 सितंबर यानी आज एक इवेंट से जुडी घोषणा होने वाली है और इसकी सारी जानकारी भी सामने आने वाली है।
लीक्स और भविष्यवाणियां
काई सारे यूट्यूबर और डाटा माइनर्स ने बताया है कि इवेंट से कुछ कॉस्मेटिक्स लीक को चुके हैं। देखें Garena Free Fire से जुड़े कुछ लीक्स
Garena Free Fire से जुड़े अन्य लीक्स के बारे में जानने के लिए आप डाटा माइनर @bart.ff के इंस्टाग्राम एकाउंट पर जा सकते हैं।
उम्मीद लगाई जा रही है कि नई स्किन्स को क्रॉसओवर के रूप में गेम शॉप में जोड़ाजा सकता है।
ये सिर्फ खबरें और भविष्यवाणी है और इस वजह से खिलाड़ियों को आधिकारिक घोषणा के लिए जरूर ही रुकना चाहिए।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में मौजूद सारी सबमशीन गन्स (SMGs)