Garena Free Fire में कई शानदार चीज़ें मौजूद है जिन्हें डायमंड्स की मदद से खरीदा जा सकता है। आप डायमंड्स की मदद से एलीट पास भी खरीदा जा सकता है। इसके बावजूद डायमंड्स को खरीदने के लिए असल पैसों की जरूरत पड़ती हैं। ऐसे में आप कुछ आसान तरीकों से मुफ्त में डायमंड्स हासिल कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम 2 सबसे अच्छे और भरोसेमंद तरीकों के बारे में बात करने वाले हैं जहां से प्लेयर्स मुफ्त में डायमंड्स पा सकते हैं।
Free Fire के लिए मुफ्त में डायमंड्स हासिल करने के 2 सबसे अच्छे और भरोसेमंद तरीके
खिलाड़ियों को ध्यान रखने होगा कि डायमंड्स हासिल करना आसान बात नहीं है। आपको इसमें काफी मेहनत करनी होती हैं।
Google Opinion Rewards
अगर आप मुफ्त में डायमंड्स पाने की इच्छा रखते हैं तो सबसे अच्छा विकल्प गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स होगा। आप यहां सर्वे में हिस्सा लेकर प्ले क्रेडिट्स पा सकते हैं। बाद में आप इससे Free Fire में डायमंड्स पा सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में 3 जबरदस्त गन्स जिन्हें खिलाड़ी क्लैश स्क्वाड मोड में उपयोग कर सकते हैं
Swagbucks
ये एक प्रसिद्ध GPT वेबसाइट है। आप इस ऐप में सवालों के जवाब देकर या सर्वे पूरे करके SB हासिल कर सकते हैं। साथ ही आप बाद में कैशआउट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आपको ढेरों टास्क मिलते हैं। खैर, अब पेपाल से इनाम अपने एकाउंट में ले सकते हैं। इसके अलावा आप YSense और PrizeRebel जैसी वेबसाइट का भी उपयोग कर सकते हैं।
नोट: ये आर्टिकल नए खिलाड़ियों के लिए है। कुछ लोगों के लिए ये तरीका आम होगा लेकिन कई लोगों को इस बारे में पता नहीं है।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में 3 सबसे ताकतवर और जबरदस्त कैरेक्टर्स जिन्हें खिलाड़ियों द्वारा उपयोग करना चाहिए