Free Fire के OB34 एडवांस सर्वर की संभावित रिलीज डेट और रजिस्ट्रेशन को लेकर अहम जानकारी

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Free Fire में समय-समय पर अपडेट्स आते रहते हैं। इन अपडेट्स को लाने से पहले टेस्ट किया जाता है और यह मौका साधारण प्लेयर्स को दिया जाता है। आप भी इस एडवांस सर्वर को खेल सकते हैं। इस आर्टिकल में हम Free Fire के OB34 एडवांस सर्वर की रिलीज डेट और रजिस्ट्रेशन के बारे में बात करेंगे।


Free Fire के OB34 एडवांस सर्वर की संभावित रिलीज डेट

क्लैश स्क्वाड का अंत 25 मई में होगा (Image via Garena)
क्लैश स्क्वाड का अंत 25 मई में होगा (Image via Garena)

Free Fire के रैंक क्लैश स्क्वाड सीजन का अंत और OB34 अपडेट की शुरुआत 24 मई को होगी। इसी वजह से 10 मई से 14 मई के बीच एडवांस सर्वर चल सकता है वहीं रजिस्ट्रेशन 1 मई के बाद शुरू हो सकता है।


एक्टिवेशन कोड के बारे में जानकारी

Activation Code will be given out only after registration (Image via Sportskeeda)
Activation Code will be given out only after registration (Image via Sportskeeda)

एक्टिवेशन कोड एक यूनिक आईडी होती है और इससे एडवांस सर्वर में एंट्री की जा सकती है। रजिस्ट्रेशन करने के बाद यह कोड मिलता है। सीमित लोगों को ही कोड दिया जाता है।


Steps of registration

These details have to be entered during the registration (Image via Garena)
These details have to be entered during the registration (Image via Garena)

रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद आपको इन स्टेप्स का पालन करना है और इससे आपको एक्टिवेशन कोड पाने का चांस मिलेगा:

स्टेप 1: Free Fire की आधिकारिक एडवांस सर्वर वेबसाइट पर जाएं।

स्टेप 2: फेसबुक, गूगल या किसी अन्य विकल्प से लॉगिन करें।

स्टेप 3: आपको एक आसान फॉर्म बदलना होगा और जरुरी जानकारी डालनी है।

स्टेप 4: फॉर्म सबमिट करके आप रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हैं।

यह ऐप सिर्फ टेस्टिंग के लिए उपलब्ध है और बाद में यह ऐप हटा दिया जाएगा।

नोट: Free Fire इस समय भारत में बैन है और इसी वजह से आपको इस गेम को नहीं खेलना चाहिए। इसके बदले खिलाड़ी MAX वर्जन खेल सकते हैं।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications