FREE FIRE ने अपना INSTAGRAM पेज फाइनली अब लाइव कर दिया है और यह खबर लोगों तक पहुंचने के लिए उन्होंने जारी किया है एक GIVEAWAY कांटेस्ट। इस कांटेस्ट में खिलाड़ियों को बरमूडा मैप की एक पज़ल सॉल्व करनी होगी और अपने आप को एक INSTAGRAM पोस्ट से जोड़ना होगा।
खिलाड़ियों को अलग अलग लोकेशन के नाम ढूंढ़ने होंगे और 4 नाम ढूंढ़ने के बाद खिलाड़ियों को INSTAGRAM पोस्ट पर जगहों के नाम अपने प्लेयर ID के साथ लिखने होंगे। इसमें 10 लकी विनर चुने जायेंगे।
हर खिलाड़ी चाहता है कि खेलते समय उसके पास अच्छी स्किन्स हो जिससे वो अच्छा लगे और खेलने में ज्यादा मज़ा आये। हालांकि स्किन्स पाने के लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं लेकिन इस कांटेस्ट द्वारा आप वो फ्री में भी पा सकते हैं।
इस कांटेस्ट में हिस्सा लेने के लिए सबसे पहले आपको एक INSTAGRAM अकाउंट बनाना होगा और उससे लॉगिन करना होगा।यह करने के बाद नीचे लिखे कदम FOLLOW करें और इस GIVEAWAY में भाग ले :-
1) इस पोस्ट पर click करें और बरमूडा ट्रायंगल की 4 जगहों के नाम ढूंढें।
2) ढूंढ़ने के बाद, पोस्ट पर उन जगहों के नाम लिखें अपनी FREE FIRE ID के साथ ।
3) कमेंट करने के बाद कांटेस्ट के खत्म होने का इंतज़ार करें।
4) 10 लकी विजेताओं को 5 क्यूपिड स्कार बॉक्स दिए जायेंगे।
अगर आप FREE FIRE की दुनिया में नए है,तो यह जान लीजिये कि क्यूपिड स्कार गन बॉक्स एक तरह की CRATE है जिसमें आपको अलग अलग बंदूकों की स्किन मिलती है। यह स्किन्स कुछ समय तक आपको INVENTORY में मिलेंगी।
FREE FIRE वालो ने खबर दी है कि कम से कम 170K लोग अब तक इस कांटेस्ट में पार्ट ले चुके हैं और यह नंबर प्रतिदिन बढ़ रहा है। अभी कांटेस्ट खत्म होने की कोई ऑफिशल डेट नहीं आयी है तो FREE FIRE ने लोगों को कांटेस्ट में जल्द से जल्द पार्ट लेने की सलाह दी है।