Free Fire में हाल ही में पार्टनरशिप प्रोग्राम लाया जा रहा है। हर किसी के मन में इसे लेकर सवाल है।
भारत में Free Fire पार्टनर प्रोग्राम को कैसे ज्वाइन करें?
सबसे बड़ा सवाल ये है कि किस तरह खिलाडी इसमें रजिस्टर कर सकते हैं और इसकी प्रक्रिया क्या है। Free Fire के प्रोफेशनल कास्टर Gaming Aura के अनुसार पार्टनरशिप प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन हर तीन-चार महीने में शुरू होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें बिल्कुल नहीं पता कि इस प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए किस तरह के खिलाडी क्वालीफाई कर सकते हैं।
उन्होंने पार्टनरशिप प्रोग्राम के लिए गूगल फॉर्म की एक लिंक अपने वीडियो की डिस्क्रिप्शन में डाली।
हालांकि, Garena की ओर से कोई भी जानकारी सामने नहीं आयी हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में अलग-अलग सिम्बॉल्स के साथ स्टाइलिश नाम बनाने का तरीका
Free Fire पार्टनर प्रोग्राम के फायदे
आपको पार्टनर प्रोग्राम से कुछ फायदे होंगे:
#1 - कंटेंट पार्टनरशिप
पार्टनर्स को इन-गेम इवेंट्स, अपडेट्स और अन्य चीज़ों के बारे में पहले ही जानकारी मिल जाएगी।
#2 - इवेंट के इन्वाइट्स
कुछ पार्टनर्स को Free Fire या अन्य LAN इवेंट्स के लिए न्योता मिलेगा।
#3 - गिवअवे
पार्टनर प्रोग्राम के सदस्यों को खास रिलीज कोड्स मिलेंगे और जिन्हें वो अपने सब्सक्राइबर्स को दे सकते हैं।
#4 - साइन-अप का इनाम
पार्टनर्स को कई सारे इनाम मिलेंगे जिसमें डायमंड्स, जैकेट्स, गेमिंग सेटअप आदि शामिल है। ये पूरी तरह रीच और नंबर्स पर निर्भर होगा।
हाल ही में आए Free Fire OB25 अपडेट के पैच नोट्स में डेवलपर्स ने बताया कि वो पार्टनर्स प्रोग्राम को ला रहे हैं। इस दौरान आपको इन-गेम बैज मिलेगा। साथ ही आप अन्य खिलाडियों से अलग ही पहचान में आ जाएंगे।
ये भी पढ़ें:- Free Fire के ऑपरेशन क्रोनो इवेंट में आने वाले सारे इनामों की जानकारी