Free Fire Open 2020 की इनामी राशि, रजिस्ट्रेशन के तरीके और फॉर्मेट के बारे में सारी जानकारी

Qualcomm Snapdragon Conquest Free Fire Open 2020

Qualcomm Snapdragon Conquest Free Fire Open 2020 प्रतियोगिता की रजिस्ट्रेशन शुरू हो गयी हैं। ये रजिस्ट्रेशन 2 हफ्ते तक खुले रहेंगे और यहां कोई भी एंट्री फी नहीं लगेगी। हिस्सा लेने के लिए उम्र कम से कम 12 साल होनी चाहिए और उसका Garena Free Fire एकाउंट 10 लेवल से ऊपर होना चाहिए।

रजिस्टर कैसे करें?

  • इस लिंक को खोलें https://snapdragonconquest.com/
  • रजिस्टर नाउ के बटन पर क्लिक करें।
  • सारी जानकारी भरें।
  • एकाउंट को रजिस्टर करने के बाद अब आपने स्क्वाड को ज्वाइन करा सकते हैं।

फोर्मट्स और राउंड्स:

इन-गेम क्वालीफायर्स का आयोजन होगा जहां हर टीम को 15 क्लासिक मैच खेलने होंगे। यहां से टॉप 10 मैचों के आधार पर आपकी रैंकिंग चुनी जाएगी। साथ ही 648 टीमों को अगले राउंड में जगह मिलेगी।

प्लेऑफ्स में 648 टीमों को 12 टीमों के 54 ग्रुप में बांटा जाएगा। हर ग्रुप की टॉप 4 टीमें जानी 216 आगे जाएगी। उन 216 टीमों को 18 ग्रुप्स में बांटा जाएगा और यहां पर भी टॉप 4 टीमें आगे जाएगी। इसके बाद 72 बची टीमों आगे भेजा जाएगा। अंत में टीमों को 6 ग्रुप में बांटा जाएगा और यहां पर 18 मैच होंगे। हर ग्रुप की टॉप 3 टीमें आगे जाएगी।

लीग स्टेज में शीर्ष 18 टीमें इन्वाइट की गयी 6 टीमों के साथ भिड़ेगी। टॉप 12 टीमें आगे जाएगी और Snapdragon Conquest: Free Fire Open 2020 ग्रैंड फाइनल्स खेलेंगी।

Qualcomm Snapdragon Conquest Free Fire Open 2020 की इनामी राशि

Free Fire की इस प्रतियोगिता की इनामी राशि 50,00,000 रूपये है जहां पैसों का वितरण इस तरह से होगा:

विजेता - 20,00,000 रूपये

उप-विजेता - 8,00,000 रूपये

तीसरा स्थान - 5,00,000 रूपये

ग्रैंड फाइनल में सबसे ज्यादा किल्स करने वाली टीम - 1,00,000 रूपये

ग्रैंड फाइनल में सबसे ज्यादा किल्स करने वाला खिलाडी - 50,000 रूपये

सबसे अहम खिलाडी का अवार्ड (प्रशंसकों के वोट्स पर आधारित) - 50,000 रूपये

सबसे प्रसिद्ध टीम का अवार्ड (प्रशंसकों के वोट्स पर आधारित) - 1,00,000 रूपये

Edited by Ujjaval E-Sports