Free Fire रैंक मोड सीजन 15 के अपडेट की आधिकारिक तारीख सामने आई

Free Fire
Free Fire

Free Fire रैंक मोड का सीजन 14 खत्म होने वाला है। अब खिलाड़ी अगले रैंक मोड सीजन 15 के लिए तैयारी कर रहे हैं जो 30 अप्रैल 2020 से शुरू होगा।रैंक मोड के इस नए सीजन में कई सारी नई चीज़ें आएगी और रैंक टोकन रिवॉर्ड्स भी अपडेट होंगे। इस गेम के नए पैच की सारी जानकारी आधिकारिक रूप से रिलीज की गयी है।

Ad

आइए नजर डालते हैं Free Fire रैंक मोड में आने वाले सारे बदलावों की सूची पर।

रैंक मोड सीजन 15 के फीचर्स

जानें Free Fire रैंक मोड में आने वाले बदलावों के बारे में:

नए रैंक टोकन रिवॉर्ड्स

सीजन 15 के रैंक टोकन स्टोर में यह बदलाव आएंगे:

# 1: द स्नो वॉरियर और डीप फ्रॉस्ट जैसी प्रसिद्ध पोशाकों को हटा दिया जाएगा।

# 2: डेजर्ट व्रेथ की विशेष पोषक को जोड़ा जाएगा।

रैंक मोड में जोड़ी जाने वाली नई चीज़ें

रैंक सीजन में यह चीज़ें जोड़ी जाएगी:

# 1: प्लाज्मा गन थर्मल बूस्ट एडवांस्ड अटैचमेंट्स

# 2: AWM आर्मर-पीयरसर एडवांस अटैचमेंट्स

# 3: थॉम्पसन (SMG)

# 4: इंहेलर (सामग्री)

# 5: ग्लाइडर

साथ ही प्री-ऑर्डर पर Free Fire सीजन 13 के एलीट पास का फॉरसेकन क्रीड उपलब्ध होगा। इस बार प्री-ऑर्डर पर विशेष इनाम के रूप में एनशिएंट ग्लू वॉल दिया जाएगा। खिलाड़ी Free Fire सीजन 24 का एलीट पास भी पहले ही स्टोर से खरीद सकते हैं। नया एलीट पास पूरी तरह समुराई थीम पर आधारित रहने वाला है। एलीट पास का प्री-ऑर्डर करने से कुछ विशेष चीज़ें खुल जाएगी और ये 999 डायमंड्स का रहेगा।

इस एलीट पास में समुराई, म्युटेंट, गन्स और काफी सारे अलग इनाम है जिसमें शैडो और अनसीन कस्टोडियन स्किन सेट शामिल है। अगर आप हर सीजन के लिए एलीट पास लेना चाहते हैं तो आप पैसे बचने के लिए सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। हर सीजन के एलीट पास की कुल रकम 8.99 डॉलर्स रहती है।

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications