Free Fire रैंक सीजन 19: समय, अंतिम दिनांक, रैंक रिसेट सिस्टम

 Free Fire 
 Free Fire 

Free Fire के रैंक सीजन 18 का अंत हो गया है। अब नया सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में सभी रैंक रिसेट होने वाली हैं। इसके अलावा अन्य जानकारी भी निकलकर आयी हैं।


Free Fire: रैंक सीजन 19 की सारी जानकारी

समय और अंतिम दिनांक

नए सीजन की समय सिमा
नए सीजन की समय सिमा

ये सीजन 2 महीने तक चलेगा। ऐसे में इसका अंत 26 फरवरी को हो सकता है। .


रैंक रिसेट

रैंक रिसेट की लिस्ट
रैंक रिसेट की लिस्ट

सीजन 19 की शुरुआत हो चुकी हैं और रैंक रिसेट भी हो गयी है। हर एक प्लेयर के मन में सवाल होगा कि वो किस रैंक पर आने वाले हैं और इस तरह से ये चुना जाता है। आप इनके दी गयी जानकारी द्वारा रैंक रिसेट सिस्टम में अपनी रैंक के बारे में जान सकते हैं।

  1. खिलाडी जो पिछले सीजन के अंत में ब्रॉन्ज I-III पर थे (1000-1300 रैंक पॉइंट्स) वो अब ब्रॉन्ज I पर चले जाएंगे (1000 रैंक पॉइंट्स)
  2. खिलाडी जो पिछले सीजन के अंत में सिल्वर I-III पर थे (1301-1600 रैंक पॉइंट्स) वो अब ब्रॉन्ज II पर चले जाएंगे (1175 रैंक पॉइंट्स)
  3. खिलाडी जो पिछले सीजन के अंत में गोल्ड I-IV पर थे (1601-2100 रैंक पॉइंट्स) वो अब सिल्वर I पर चले जाएंगे (1350 रैंक पॉइंट्स)
  4. खिलाडी जो पिछले सीजन के अंत में प्लैटिनम I-IV पर थे (2101-2600 रैंक पॉइंट्स) वो अब सिल्वर II पर चले जाएंगे (1500 रैंक पॉइंट्स)
  5. खिलाडी जो पिछले सीजन के अंत में डायमंड I-IV पर थे (2600-3200 रैंक पॉइंट्स) वो अब गोल्ड I पर चले जाएंगे (1650 रैंक पॉइंट्स)
  6. खिलाडी जो पिछले सीजन के अंत में हीरोइक पर थे (3200 रैंक पॉइंट्स या उससे ऊपर) वो अब गोल्ड II पर चले जाएंगे (1750 रैंक पॉइंट्स)

Free Fire का नया सीजन शुरू हो चुका है और ऐसे में इस समय रैंक बढ़ाने का काफी अच्छा समय रहने है। इससे सीजन के अंत में बेहतर इनाम मिलते हैं।

ये भी पढ़ें- Free Fire vs COD Mobile: किस गेम में ज्यादा मोड्स मौजूद है?

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now